Shalini Passi: नेटफ्लिक्स के शो फ़ैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स से दर्शकों के बीच सुर्खियों में आने वाली शालिनी पासी (Shalini Passi) आए दिन खबर में बनी रहती है। लोग शालिनी पासी के फिटनेस और लुक्स के कायल है। चाहे नेटफ्लिक्स का शो हो या बिग बॉस 18 का घर शालिनी पासी अपने कातिलाना अंदाज से सबको अपना मुरीद बना रही है। हाल ही में शालिनी पासी अपने नए फोटोशूट के लिए चर्चा में है। फोटो शूट के दौरान शालिनी बेहद खूबसूरत लग रही है।
Watch This Video
सामंत चौहान की स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट में बेहद सुन्दर लगी Shalini Passi
हाल ही में शालिनी पासी (Shalini Passi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया। वीडियो पोस्ट में शालिनी पासी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। शालिनी ने फोटोशूट के दौरान सामंत चौहान की स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट पहनी है। साथ ही शालिनी ये फोटोशूट मैगज़ीन कवर के लिए करवा रहीं है। बता दे कि शालिनी के इस स्टाइलिश आउट फिट के साथ high pony उनके लुक्स को चार चांद लगा रहा है। लोग शालिनी पासी के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे है।
साल 2024 में नेटफ्लिक्स के फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स से मिली पहचान
जानकारी के लिए बता दे कि शालिनी पासी (Shalini Passi) दिल्ली स्थित कला और डिजाइन संग्रहकर्ता हैं। दर्शकों के बीच उन्हे पहचान साल 2024 में नेटफ्लिक्स के फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स में अपनी उपस्थिति के माध्यम से मिली। इस शो के जरिए उनके आलीशान जीवन के बारे में लोग जान पाए। शो के बाद से ही शालिनी आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहती है। इसके अलावा शालिनी हाल ही में बिग बॉस 18 के घर में भी नजर आई थी। बिग बॉस के घर में भी शालिनी ने दर्शकों का खुब मनोरंजन किया था। और अब शालिनी की ये वीडियो लोगो को उनकी तरफ और आकर्षित कर रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।