Shalini Passi: शालिनी पासी (Shalini Passi) बॉलीवुड एक्ट्रेस ना होने के बावजूद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स (Fabulous Lives Vs Bollywood Wives) में नजर आने वाली शालिनी के फैशन सेंस और स्टाइल की लोग तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। यह सच है कि उनका हेयर स्टाइल हमेशा ही काफी यूनिक होता है। अगर आप भी कुछ अलग हेयरस्टाइल ट्राई करना चाहती है तो निश्चित तौर पर आप शालिनी से कॉपी कर सकती हैं। यह निश्चित तौर पर आपको स्टाइलिश के साथ-साथ मॉडर्न दिखाने के लिए बेस्ट है।
पोनीटेल हेयरस्टाइल विद क्लिप में Shalini Passi
ट्रेडिशनल लुक हो या फिर वेस्टर्न लुक अगर आप पोनीटेल हेयर स्टाइल को एक अलग टच देकर शालिनी पासी की तरह स्टाइल करती है तो निश्चित तौर पर लोगों की निगाहें अटक जाएगी। विंटर वेडिंग के लिए आप कॉपी कर सकती हैं। आप चाहे तो इसके साथ स्टाइलिश क्लिप को पेयर करें जिसमें स्टाइल निखर कर सामने आने वाला है।
स्टाइलिश हेयर बन विद एक्सेसरीज में Shalini Passi
आप किसी भी वेडिंग पार्टी में अपना जलवा दिखा सकती है अगर आप शालिनी पासी की तरह बैंड हेयर स्टाइल को ट्राई करें। हेयर एक्सेसरीज के साथ शालिनी पासी ने जिस तरह से अपने बालों को खूबसूरत टच दिया है वह निश्चित तौर पर काफी यूनिक है। आप इसे किसी भी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।
मिडिल पार्ट लो बन हेयर स्टाइल भी है Shalini Passi की तरह यूनिक
अगर आप किसी भी सिंपल साड़ी को स्टाइल कर रही है तो इसके साथ आप लो बन हेयरस्टाइल को ट्राई करें जो निश्चित तौर पर काफी खूबसूरत है। यह आपको स्टाइलिश के साथ-साथ फैशन दिवा दिखाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपकी सादगी के साथ-साथ रॉयल्टी झलक कर सामने आएगी।
वन साइड ओपन हेयरस्टाइल में Shalini Passi
अगर आप इस तरह से वन साइड ओपन हेयर स्टाइल को रखती हैं तो यह निश्चित तौर पर काफी खूबसूरत लुक देने के लिए बेस्ट है। आप इसे किसी भी ओकेजन के लिए ट्राई कर सकती है। आप अपने बालों को खुला रखकर इसे एक साइड कर ले और चाहे तो आप इसे सॉफ्ट कर्ल लुक दे सकती है। शालिनी पासी की तरह ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न हर एक ड्रेस पर ट्रेंडी लुक देने के लिए बेस्ट है।
हेयरबैंड से बनाएं Shalini Passi की तरह स्टाइलिश बाल
हेयर बैंड से आप शालिनी पासी की तरह स्टाइलिश हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती है जो निश्चित तौर पर काफी खास है। यह हेयर स्टाइल वैसे तो काफी पुराना है लेकिन अगर आप इसे ट्रेंड में लाना चाहती हैं तो इसे ट्राई कर सकती है। निश्चित तौर पर आपके लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।