Saturday, December 21, 2024
HomeViral खबर'जिंदगी चिड़िया के समान हैं, कब फुर्र हो जाए…' Bhojpuri गायिका Sharda...

‘जिंदगी चिड़िया के समान हैं, कब फुर्र हो जाए…’ Bhojpuri गायिका Sharda Sinha ने मैना से सुनाया हाल-ए-दिल, गमगीन कर रहा Viral Video

Date:

Related stories

Sharda Sinha Viral Video: भोजपुरी लोक गायिका और स्वर कोकिला शारदा सिन्हा हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई है लेकिन वह अपनी आवाज से हमेशा लोगों के बीच जिंदा रहेंगी। उनकी मौत को लगभग 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन लोगों के बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जो मौत से 54 घंटे पहले का बताया जा रहा है। दरअसल शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने इस वीडियो को उनके यूट्यूब चैनल से शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि शारदा सिन्हा मैना से बात करती हुई नजर आती है। Sharda Sinha Viral Video वाकई काफी इमोशनल कर देने वाला है और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Sharda Sinha Viral Video में देखें दर्द से कराह रही Bhojpuri गायिका की हालत

Credit- Sharda Sinha

इस वीडियो को शेयर करते हुए अंशुमान कैप्शन में पूरी कहानी बताते हुए नजर आए हैं। वही वीडियो में आप देख सकते हैं कि दर्द से कराह रही शारदा सिन्हा मैना से बात करती है और कहती है क्या है निकलो यहां से। मुझे भी ले चलो। वह बीच-बीच में अपनी पोती को भी याद करती हुई दिखाई दे रही है। उनके चेहरे का एक्सप्रेशन और मैना के साथ बातचीत देखने के बाद लोग इमोशनल हो रहे हैं।

Sharda Sinha Viral Video के साथ बेटे ने कहीं ये बात

अंशुमान ने वीडियो के साथ लिखा, “5 नवंबर 2024 को मां ने 9 बज कर 20 में पर अंतिम सांसे लीं। इस दुर्घटना के 54 घंटे पूर्व 3 नवंबर को एक घटना हुई थी, जब वे होशो हवास में थीं, दर्द में थीं, पर वे ठीक थीं और हमें यह लग रहा था कि वो रिकवरी के रास्ते पर हैं । पर वो खाना नहीं खाती थीं, और हमें पूछती रहती थीं कि “मैं किसके लिए खाऊं? ” इस प्रश्न के भाव ये थे कि उनको चूंकि अपना शरीर अपना महसूस हो नहीं होता था उन्हें लगने लगा था यह खत्म हो चुका है, तब ऐसी अवस्था में वे किस शरीर के लिए खाना खाएं? 5 नवंबर को शाम 4.20 मिनट पर हॉस्पिटल रूम (वातानुकूलित) की खिड़की पर जो कि सील पैक्ड खिड़की थी, एक मैना (चिड़ियां) आ कर बैठी ।

मां की नजरें उससे मिली तो वो अनायास ही उससे वार्तालाप करने लगीं । जबकि उन दिनों हम इस बात से परेशान थे कि मां कुछ बोलती क्यों नहीं आज कल! हमसे भी कोई ज्यादा बात चीत नहीं कर पाती थीं। उस मैना से उन्होंने इस वीडियो में ये कहा है कि हमको भी तुम्हारे पास आना है । फिर अचानक जैसे उनकी चेतना में परिवर्तन आया, उन्हें उनकी पोती का स्मरण होने लगा। और पोती को वो मिस कर रहीं थीं , इसलिए उसी का अनुकरण करने लगीं ।”

Sharda Sinha Viral Video को देख लोग हुए भावुक

इस वीडियो को 33000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इसे देख एक यूजर ने लिखा, “चांद सितारों का डेरा हमेशा सुबह शाम का भी बसेरा रहेगा जब तक रहे गंगा जमुना की धारा शारदा माता अमर नाम तेरा रहेगा।” एक ने लिखा जाते-जाते भी मां का स्पष्ट संदेश है स्थाई कुछ भी नहीं है जिंदगी चिड़िया के समान है कब फुर्र हो जाए और आंख से ओझल हो जाए। एक यूजर ने कहा, “देखकर मन भावुक हो उठा शारदा मां को चरण स्पर्श।” एक ने लिखा शब्दों से परे हैं इसमें भावनाएं। एक ने लिखा आपकी कमी हमेशा महसूस होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories