Home मनोरंजन Shark Tank India Season 2: जानिए कौन हैं नए जज Vikas D...

Shark Tank India Season 2: जानिए कौन हैं नए जज Vikas D Nahar, महज 10000 से खड़ी की मिलियन डॉलर कंपनी

0

Shark Tank India Season 2: बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो में पिचर्स अपने बिजनेस आईडिया के साथ आते हैं और शार्क्स से इन्वेस्टमेंट लेते हैं। वहीं इस सीजन में भी शार्क्स खूब डील कर रहे हैं। अब शो को लेकर एक लेटेस्ट खबर सामने आ रही है जिसमें एक नए शार्क शो को ज्वाइन करेंगे। ऐसे में आगामी एपिसोड मजेदार होने की संभावना है और फैंस की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कौन हैं आने शार्क जो शो में लगाएंगे अपनी डील का तड़का।

आखिर कौन हैं विकास डी नाहर

मिली जानकारी के मुताबिक शो में जल्द ही एक गेस्ट शार्क की एंट्री होने वाली है और वह कोई और नहीं बल्कि विकास डी नाहर हैं। विकास डी नाहर कंपनी हैपिलो के को-फाउंडर और सीईओ हैं। यह कंपनी ग्राहकों को पौष्टिक स्नैक्स के लिए ऑप्शन मुहैया कराती है। जी हां, हैपिलो एक ब्रांड है जिसके ड्राई फ्रूट्स काफी पॉपुलर हैं और काफी डिमांड में भी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि गेस्ट शार्क कृषि क्षेत्र के पिचर के साथ डील करने शो में आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: स्वरा और फहद की शादी पर Sadhvi Prachi का बड़ा बयान, कहा- ‘जल्द होगा तलाक या श्रद्धा की तरह मिलेंगे 35 टुकड़े’

सिर्फ 10000 रूपये में हुई थी कंपनी की शुरुआत

बता दें कि विकास ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर की डिग्री ले चुके हैं। वह एमबीए हॉल्डरर हैं और उन्होंने 40 किस्मों के मेवे, 100 प्रकार की चॉकलेट और 60 प्रकार के मसालों के उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए किसी कंपनी से जुड़े। यहां काम करने के बाद उन्हें अपनी कंपनी हैपीलो को खोलने की प्रेरणा मिली। रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने 2015 में सिर्फ दो लोगों की टीम से 10000 रूपये में कंपनी की शुरुआत की और आज हैपिलो 500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू रन-रेट के साथ इंडस्ट्री में राज कर रही है। कंपनी देश भर में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर में दमखम दिखा रही है।

ये भी पढ़ें: भारत में George Soros के निशाने पर PM Modi, लोकतांत्रिक ढांचे पर वार करने की बात को लेकर कांग्रेस ने भी लगाई लताड़

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version