Shark Tank India Season 2: बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ में जजों में बदलाव देखा गया। इस सीजन में अशनीर ग्रोवर की जगह ‘कार देखो’ के सीईओ और सह-संस्थापक अमित जैन ने ले ली है। अशनीर की जगह उन्हें देखकर दर्शक बहुत एक्साइटेड थे। अमित को उनके पंच लाइन और बिहेवियर के लिए दर्शकों से पॉजिटिव रेस्पोंस मिल रहा है। बीते दिन शार्क टैंक इंडिया 2 ने हमें अमित जैन के लक्जरी जीवन को दिखाया है और उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान हुए संघर्षों के बारे में साझा किया। अमित जैन ने अपने भाई अनुराग जैन को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि अनुराग के बिना यह यात्रा असंभव थी। वह आईआईटी दिल्ली से स्नातक हैं।
शुरुआत में करनी पड़ी थी काफी मशक्कत
अमित जैन ने बताया कि “उनके पिता भारतीय रिजर्व बैंक में एक अधिकारी थे और उनके दादा भी एक सरकारी कर्मचारी थे।” उन्होंने कहा, “मैं एक बहुत ही सामान्य परिवार से ताल्लुक रखता हूं, इसलिए पैसा सीमित था और हमने गैरेज से अपनी यात्रा शुरू की। बिजनेस की शुरुआत के दौरान हमें डेवलपर्स की जरूरत थी लेकिन जयपुर में उस समय डेवलपर्स की कमी थी। हमने अलग-अलग शहरों से इंटरव्यू लिए लेकिन उन्होंने हमारा सेटअप देखकर ना कह दिया। इसलिए, मैंने और अनुराग ने फैसला किया कि हमें कॉलेजों में जाना चाहिए क्योंकि बहुत सारे कॉलेज हैं और इतने सारे छात्र हैं जो बी.टेक कर रहे हैं।”
Also Read: Rakhi Sawant के दर्द पर लोगों को नहीं हुआ यकीन, बताया- ‘प्रेगनेंट हुई थी पर हो गया मिसकैरेज’
फैमली की तरह है बॉस और कर्मचारी का संबंध
अमित जैन ने आगे कहा, “हमें कुछ फ्रेशर्स मिले और हमने उन फ्रेशर्स के साथ अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला किया और अब उन फ्रेशर्स के ऊपर बड़ी जिम्मेदारियां हैं। हमारे बीच बॉस और कर्मचारी का संबंध नहीं है, हम सभी परिवार की तरह हैं।”
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 पर होने के अहम मायने
अमित जैन ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मैं अन्य शार्क के साथ मंच साझा कर रहा हूं। मैंने अपने 15 से अधिक सालों के बिजनेस में बहुत कुछ सीखा है और मैं इसे अन्य उद्यमियों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि हर उद्यमी मुझसे सीखेगा और मुझे सिखाएगा।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।