Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक का सीजन 2 शुरू होने के बाद कई ऐसे दिलचस्प बिजनेस आइडिया देखे गए हैं। बिजनेस रियालिटी शो शार्क टैंक में दर्शको का भी अच्छा रिस्पांस देखा गया है। अब इस रियलिटी शो की बात करें तो हर दिन शो में अलग-अलग राज्यों के इंटरप्रेन्योर अपने बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं। इस शो में किसी को अच्छे दिन मिल जाती है। बाकी लोग खाली हाथ वापस घर लौट जाते हैं। इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड में बिहार की ज्योति भारद्वाज को ऐसी डील मिली कि उसका बिजनेस अच्छा चल गया।
एक खास ब्रांड लेकर आई ज्योति भारद्वा
लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि बिहार की राजधानी पटना की ज्योति भारद्वाज अपने ब्रांड ‘टीफिट’ को लेकर आई। अब इस शो में जाने से पहले शो को होस्ट कर रहे राहुल कहते हैं कि ज्योति अकेले कहीं जाती। वह अपने साथ दो बॉडीगार्ड रखती हैं। अब जब स्टेज पर ज्योति एंट्री करती है तो उसके दो बच्चे भी साथ आते हैं। ज्योति और उनके दोनों बच्चे को देखकर होस्ट राहुल कहते हैं कि बहुत क्यूट गॉड बॉडीगार्ड लेकर घूमती हैं आप। इसके बाद ज्योति और बच्चों ने शार्क टैंक को टीफिट के बारे में बताया।
अपने बिजनेस के बारे में बताती ज्योति भारद्वाज
ज्योति ने कहा कि “यह एक स्वस्थ पेय ब्रांड है इसके लिए उन्होंने जजेस से 3% एक्वटी पर 50 लाख की मांग की। इस बिजनेस की शुरुआत मार्च 2021 में की थी। उनकी सास ने बिजनेस में पहला निवेश किया था।” शार्क के जजेस को ज्योति का पीच करने का तरीका और ब्रांड काफी पसंद आया और उनको डील दी। ज्योति अमन, अनुपम, पियूष बंसल और विनीता सिंह सहित चार जजेस को एक साथ लेने में सफल रही। 50 लाख के बाद बदले 8% एक्वटी पर यह डील फाइनल हुई।
बता दे की शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन 2 जनवरी 2023 को शुरू हुआ था अब इस शो को राहुल होस्ट कर रहे हैं और इसमें 6 जजेस है। जजिस के नाम अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह, पियूष बंसल और अमित जैन है। सोमवार से शुक्रवार इस शो को सोनी टीवी पर 9 स्ट्रीम किया जाता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।