Shark Tank India Season 2: बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 दिन-प्रतिदिन चर्चाओं में बना रहता है। इस शो में आने वाले उद्यमी लोगों को अपने बिजनेस आइडिया से लोगों को हैरान कर देते हैं। यंग जनरेशन में इस शो को लेकर जबरदस्त बज है। उनके बिजनेस आइडियाज अगर जजेस को पसंद आते हैं तो वे पिचर्स को उनके मन की रकम देकर उनके बिजनेस में कुछ शेयर्स लेकर बिजनेस में भागीदार बन जाते हैं।
इस शो के एक एपिसोड में पिचर द्वारा लाए गए एक आइडिया से लेंसकार्ट के फाउंडर पियूष बंसल इतने खुश हुए कि उन्होंने पिचर को ओपन ऑफर दे दिया। उन्होंने पिचर से कहा कि आप यहां 50 लाख रुपए के लिए आए थे लेकिन आपको जितने भी पैसे चाहिए उतने पैसे ले लो। उन्होंने पिचर को एक ब्लैंक चेक दे दिया और कहा कि आप इसमें 1 करोड़, दो करोड़ जितने पैसे चाहते हैं उतने अपनी वैल्युएशन पर ले लो।
Also Read: फिल्म Emergency के लिए दांव पर लगाई सारी संपत्ति, Kangana Ranaut ने किया चौंकाने वाला खुलासा
क्या है बिजनेस आइडिया?
बता दें कि पिचर एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए जिसने जजेस को खुश कर दिया। पिचर 1 परसेंट की वैल्यूएशन पर एक ऐसा बिजनेस आइडिया लाए हैं जिसमें वो इलेक्ट्रिक कार के साथ एक बड़ा बदलाव लाने का लक्ष्य रखते हैं। इस शो में पिचर ने अपने वाहन को रोजमर्रा की कार के तौर पर पेश किया और इससे जिंदगी को आसान बनाने का दावा किया। इसमें खास बात यह थी कि किसी भी कार को चलाने के लिए उस कार के अंदर बैठना होता है लेकिन कपिल की कार को अंदर बैठे बिना ही एक मोबाइल ऐप से चलाया जा सकता है।
शार्क अमन गुप्ता ने पूछा दिलचस्प सवाल
इस आइडिया पर जब शार्क अमन गुप्ता ने पूछा कि क्या ये कार सीएनजी से चलने वाली कार से सस्ती होगी तो पिचर का जवाब हां में था। पिचर ने कहा कि यह मात्र 8 आने यानी पचास पैसे में चलेगी।
किसका ऑफर किया मंजूर?
इस बिजनेस आइडिया से शार्क्स ने पिचर की तारीफ की और अपने ऑफर लॉन्च किए। इस ऑफर पर नमिता ने 5 प्रतिशत की इक्विटी के साथ 70 लाख रुपए की पेशकश की। शार्क अनुपम मित्तल ने 1% इक्विटी के लिए 60 लाख रुपये की पेशकश की। शार्क विनीता और अमन ने एक ज्वाइंट प्रपोजल दिया जिसमें उन्होंने 2.95% इक्विटी के लिए 70 लाख रुपये पेश किए। शार्क पीयूष बंसल ने ओपेन ऑफर देते हुए ब्लैंक चेक पिचर को दे दिया। हालांकि पिचर ने किसका प्रपोजल मंजूर किया यह पता नहीं चल पाया है क्योंकि अभी यह एपिसोड लाइव नहीं हुआ है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।