Friday, November 22, 2024
HomeमनोरंजनShark Tank India Season 2: स्विमिंग करते हुए इस शार्क को आया...

Shark Tank India Season 2: स्विमिंग करते हुए इस शार्क को आया पैनिक अटैक, खतरनाक एक्सपीरियंस सुनकर तारीफ कर रहे हैं लोग

Date:

Related stories

Shark Tank India Season 2 के इस शार्क का टूटा हाथ, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखी दिल की बात

Shark Tank India Season 2: बिजनेस रियलिटी शो से खास पहचान बनाने वाले अनुपम मित्तल के हाथों में चोट आई है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फैंस से यह बात बताई है। अनुपम के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Shark Tank India Season 2: जानिए किसने किया सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट और किसने की कंजूसी, ये शार्क हैं टॉप पर

Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन लोग इसके बारे में हर एक बात जानना चाहते हैं। अब इस बात का खुलासा हुआ है कि इस साल किस शार्क्स ने इन्वेस्ट करने में बाजी मारी है। शो के कांसेप्ट के अनुसार पिचर अपने बिजनेस आइडिया के साथ आते थे और शार्क्स को डील देते थे और इन्वेस्टमेंट लेते थे।

Shark Tank India Season 2: क्या है बेस्ट ‘कर्ज या इक्विटी’ पर नमिता और अनुपम में गर्मागर्म बहस, जानिए कहां हुई डील फाइनल

Shark Tank India Season 2: इस सीजन में पिचर्स के बिजनेस आईडिया पर दो शार्क्स का आपस में भिड़ना सुर्खियों में रहा है। शो में कई डील हुए हैं और अब यह आखिरी हफ्ते में है। वहीं एक बिजनेस आईडिया में शार्क्स ने इंटरेस्ट दिखाए लेकिन इस बीच अनुपम मित्तल और नमिता थापर की गर्मागर्म बहस हुई।

Shark Tank India Season 2: आखिरी हफ्ते में होने वाली है जमकर मस्ती, जानिए क्यों शार्क्स के निशाने पर आई Vineeta Singh

Shark Tank India Season 2: वायरल हो रहे एक प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह यानी कि एक शार्क अपने पति और बच्चों के साथ ब्रांड को प्रमोट कर रही है। वहीं बाकी शार्क विनीता की खूब चुटकी भी ले रहे हैं।

Shark Tank India Season 2: इस बिजनेस आइडिया ने बदल दी नोएडा के 3 लड़कों की जिंदगी, जानिए कैसे मिली लाखों की डील

Shark Tank India Season 2: बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में कई पिचर्स बिजनेस आईडिया के साथ आते हैं और उन्हें फंडिंग भी मिलती है। हाल ही में नोएडा के रहने वाले तीन लड़कों ने डील को क्रैक किया। आइए जानते हैं कैसे मिली लाखों की फंडिंग।

Shark Tank India Season 2: सोनी लिव पर बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 फिलहाल खूब चर्चा में है। इस शो के शार्क्स इन्वेस्टमेंट और डील के अलावा भी फैंस को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। बिजनेस के अलावा ये शार्क्स कई क्षेत्रों में महारथ हासिल कर चुके हैं। वहीं अगर हम शुगर कॉस्मेटिक की सीईओ विनीता सिंह की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन मजेदार पोस्ट शेयर करती हैं और इस बीच उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्हें स्विमिंग के दौरान पैनिक अटैक आ गया था। विनीता ने सोशल मीडिया पर इस बारे में मजेदार वाक्या शेयर किया। इस खतरनाक एक्सपीरियंस को सुनकर लोग विनीता सिंह की तारीफ कर रहे हैं।

पिछला वीकेंड अब तक के सबसे कठिन वीकेंड में से एक

विनीता सिंह ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, “मुझे हमेशा तैराकी में परेशानी होती है और दुर्भाग्य से सभी ट्रायथलॉन की शुरुआत तैरने से होती है, वह भी खुले पानी में। शिवाजी ट्रायथलॉन में मेरा पिछला वीकेंड मेरे अब तक के सबसे कठिन वीकेंड में से एक था। लहरे तेज चलने के बावजूद लगभग एक घंटे तक पैनिक अटैक से भगदड़ मच गई! शाम और कौशिक की तमाम उत्साहजनक बातों के बावजूद, मैं सांस नहीं ले पा रही थी इसलिए मैंने क्विट करने का फैसला किया। रेस्क्यू टीम बोट से मुझे बचाने आ गयी लेकिन बीच में स्विमिंग छोड़ने का विचार दर्दनाक था लेकिन शिवाजी झील उस तरह के जानवर की तरह लग रही थी, उस सुबह मुझसे निपटने की हिम्मत नहीं थी।”

Also Read: बिग बॉस की ट्रॉफी को जितने के बाद MC Stan की फीस में हुआ इजाफा, 1 रील बनाने की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

स्विमिंग के दौरान उधेड़बुन में थी विनीता

उन्होंने आगे कहा, ”जब मैं नाव पर बैठी कांप रही थी, तो मैंने देखा कि 9 साल की एक लड़की ने लहरों के बीच अपना रास्ता दिखाया। हालांकि मैं रेस छोड़ने के लिए तैयार थी क्योंकि यह मेरे लिए रेस नहीं थी और मैंने ट्रेनिंग भी नहीं लिया था इसलिए अपने बच्चों के पास वापस जाना ठीक था। उन्हें यह बताने का कि मां को खुले पानी में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है और वह अगली बार कोशिश करेगी।” लेकिन क्या मैं अपना पहला DNF पाने के लिए तैयार थी? अधिकांश ट्रायथलॉन के विपरीत, इसमें टाइमिंग कटऑफ नहीं था, तो मेरा बहाना क्या था? किसी तरह नेगेटिव थिंकिंग को रोकने और धीरे-धीरे 1 किमी के माध्यम से मेरा रास्ता तय करने में क्या लगेगा?

वापस रेस में कूद गयी विनीता

विनीता सिंह ने कहा, “और ऐसे ही, मैं वापस कूद गयी। थोड़ा पैडल किया, मेरी पीठ पर तैरने की कोशिश की, कुछ स्ट्रोक की कोशिश की, फिर रेस्क्यू रोप पर वापस चली गयी। इसे कुछ सौ बार दोहराया। आम तौर पर मुझे 39 मिनट से कम का समय लगता था लेकिन इसमें मुझे 1.5 घंटे लग गए थे। जैसे ही मैं अंत में पानी से बाहर निकली, मैंने पीछे मुड़कर देखा और मैं पूरी तरह से आखिरी व्यक्ति थी। मैंने जो भी झील का पानी पिया था, उसे फेंक दिया और बाइक चलाने और पैरों को चलाने से पहले बस कुछ मिनट के लिए बैठ गयी। पिछले 30 मिनट के लिए मैंने जिस पल की कल्पना की थी, उसका स्वाद चखना था। साथ ही, घुटने अभी भी लड़खड़ा रहे थे।”

बच्चों से ये बोली विनीता सिंह

विनीता सिंह ने आगे कहा, “पीछे मुड़कर देखें, तो इस दौड़ में मैं मानसिक रूप से उतना मजबूत नहीं थी जितना मैं हो सकती थी। अन्य मांसपेशियों की तरह मानसिक मजबूती के लिए नियमित प्रशिक्षण की जरूरत होती है। विज़ुअलाइज़िंग, सांस लेने का काम, सकारात्मक सोच पहले शुरू हो सकती थी, लेकिन कठिन दिनों में कोई और सीखता है और मैं आभारी हूं। जबकि अधिकांश लोगों ने सुबह 10:30 बजे तक दौड़ पूरी कर ली थी, मैं अभी भी 12:20 पर अपनी दौड़ पूरी कर रही थी और फिर भी वहां 100 नौसेना के जवान गर्मी में जयकार कर रहे थे। भगवान आईएनएस शिवाजी की पूरी यूनिट को आशीर्वाद दें। मैं वापस आई और अपने बच्चों से कहा, “मम्मा आज अंतिम स्थान पर रही लेकिन मम्मा ने रेस नहीं छोड़ा।”

Also Read: भारत में George Soros के निशाने पर PM Modi, लोकतांत्रिक ढांचे पर वार करने की बात को लेकर कांग्रेस ने भी लगाई लताड़

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories