Home बिज़नेस Shark Tank India Season 3: स्टार्टअप डायरेक्टर्स की 19.75 लाख प्रति माह...

Shark Tank India Season 3: स्टार्टअप डायरेक्टर्स की 19.75 लाख प्रति माह सैलरी सुन शार्क अचंभित, अनुपम मित्तल को लगा झटका

0
Shark Tank India Season 3
Shark Tank India Season 3

Shark Tank India Season 3: टीवी की दुनिया के बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का इस समय सीजन Shark Tank India Season 3 चल रहा है। ये सीजन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यहां पर स्टार्टअप चला रहे कई सारे पिचर एक से बढ़कर एक बेहतरीन आइडिया लेकर आते हैं। जो कि, जजेज को कभी पसंद आता है तो कभी वो चौंक जाते हैं। यहां पर कुछ लोग ऐसा आइडिया भी लेकर आते हैं। जिसे जानने के बाद कभी-कीभ शो के शार्क को काफी गुस्सा भी आ जाता है।

Shark Tank India Season 3 में शार्क को लगा झटका

शार्क टैंक एक से बढ़कर एक पिचर के कारण फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस रियलिटी शो से कई सारे लोगों की किस्मत चमकी है। लेकिन ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा। जब पिचर्स ने शार्क अनुमप मित्तल सहित अन्य जज को भी चौंका दिया है।

स्टार्टअप डायरेक्टर प्रति माह 19.75 लाख रुपए कमाते हैं

SET India नाम के Youtube चैनल पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि, तीन पिचर अपना बिजनेस आइडिया लेकर आते है। जिन्हें देखकर शार्क अनुपम मित्तल उनसे पूछते हैं कि, महीने का कितना कमाते हैं तो पिचर बताता है कि, ये तीनों डायरेक्टर प्रति माह 19.75 लाख रुपए कमाते हैं।

जिनमें से 2 लोगों को 7-7 लाख रुपए प्रति माह की इनकम होती है तो वहीं, एक को 5.75 की प्रतिमाह सैलरी आती है और ये फिक्स है। शार्क जब ये सुनते हैं तो वो काफी हैरान हो जाते हैं। अनुपम पिचर से बोलते हैं कि, ‘उन्हें 20 साल हो गए गया कंपनी बनाते हुए और बेचते हुए लेकिन मैं आज भी आप के जितनी सैलरी नहीं ले पा रहा हूं।’

Shark Tank India Season 3 कहां और कितने बजे देख सकते हैं

आपको बता दें, SonyLIV पर आता है। जिसे सोमवार से लेकर शुक्रवार तक रात 10 बजे देखा जा सकता है। इस शो ने कई सारे लोगों की किस्मत को चमकाया है। यही वजह है कि, इसे फैंस के द्वारा इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version