Home मनोरंजन गरीब शार्क! Shark Tank Pakistan में 22 लाख की डील के लिए...

गरीब शार्क! Shark Tank Pakistan में 22 लाख की डील के लिए ये क्या कर गए शार्क्स, ट्रोलर्स बोले- ‘देखना चेक बाउंस ना हो जाए’

Shark Tank Pakistan: शार्क टैंक पाकिस्तान का एक प्रोमो वीडियो चर्चा में है जिसमें 22 लाख की डील के लिए 3 शार्क एक साथ आए हैं तो यूजर्स जमकर चटकारे ले रहे हैं। आइए देखते हैं।

0
Shark Tank Pakistan (Credit- Instagram)

Shark Tank Pakistan: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में पीचर्स के साथ शार्क बिजनेस में इन्वेस्टमेंट और करोड़ों में डील करते हैं। हालांकि इस सब के बीच शार्क टैंक पाकिस्तान (Shark Tank Pakistan) का एक वीडियो चर्चा में है और खूब वायरल हो रहा है। ट्रोलर्स इस पर मजे लेने में पीछे नहीं हैं। जहां इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि अब भिखारी का शार्क टैंक आ गया है जिसमें शार्क के पास खुद पैसे नहीं है तो वह डील क्या करेंगे। इस वीडियो पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। आइए देखते हैं आखिर क्यों है यह खास।

Shark Tank Pakistan में एक डील के लिए साथ आए 3 शार्क

शार्क टैंक पाकिस्तान की तरफ से इस वीडियो को 2 दिन पहले शेयर किया गया जिसके साथ कैप्शन में लिखा, “डील पक्की तीन शार्क ने में 30% इक्विटी के लिए कुल 75 लाख का निवेश किया। इस पावर हाउस पिच में सब कुछ बदल दिया। वहीं इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि 75 लाख की डील के लिए साथ आते हैं और पीचर्स को इस डील के लिए सोचने की जरूरत पड़ती है लेकिन अंत में डील पक्की हो जाती है। हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मजे लेने में पीछे नहीं हैं।

Shark Tank Pakistan को लेकर लोग उड़ा रहे खिल्ली

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “75 लाख पाकिस्तानी रुपए बराबर 22 लाख इंडियन रुपए और इसके लिए तीन शार्क को एक साथ आना पड़ा यह शार्क टैंक नहीं यह एक छोटा मछली टैंक है।” तो एक यूजर ने लिखा, “गरीब शार्क।” एक ने कहा भाई तुम लोगों के पास पैसा है अभी। एक ने कहा शार्क टैंक नहीं यह स्मॉल एक्वेरियम है तो एक ने कहा भाई इन पैसों से पहले चावल खरीदेगा। एक ने लिखा यह तो इंडिया का कॉपी कर लिया तो दूसरे ने कहा देखना बाउंस ना हो जाए चेक। फिलहाल शार्क टैंक पाकिस्तान खूब चर्चा में है जिसे लोग कॉपी बता रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version