Monday, November 18, 2024
HomeमनोरंजनSonakshi Sinha की शादी में शिरकत करने को लेकर Shatrughan Sinha ने...

Sonakshi Sinha की शादी में शिरकत करने को लेकर Shatrughan Sinha ने किया खुलासा, ‘खामोश’ रहने की चेतावनी देकर कहीं ये बात

Date:

Related stories

Shatrughan Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी फिलहाल काफी चर्चा में है। वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ सात फेरे लेने के लिए तैयार है लेकिन इस शादी को लेकर क्या शत्रुघ्न सिन्हा की है रजामंदी। इसे लेकर तमाम तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी लेकिन अब अपनी बेटी की शादी पर खुद एक्टर ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जो निश्चित तौर पर इस शादी में एक और खास तड़का लगाने के लिए काफी है। आइए जानते हैं बेटी की शादी से 4 दिन पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने क्या कहा।

यह मेरी बेटी की जिंदगी है

जूम के साथ इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने फर्जी खबरों को नजरअंदाज करने और इस मनगढ़ंत कहानी पर भरोसा न करने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों को खामोश करते हुए कहा कि वह शादी में जरूर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे बताओ कि यह किसकी लाइफ है यह मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी सिन्हा की जिंदगी है और उस पर मुझे गर्व है। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं और वह भी मुझे अपना ताकत मानती है मैं इस शादी में जरूर शामिल रहूंगा। मुझे एक वजह दे दो कि मैं क्यों नहीं इसमें शिरकत करूं।

सोनाक्षी के लिए कुछ करने को तैयार

खबरों से परेशान होकर शत्रुघ्न सिन्हा ने यहां तक कह दिया कि सोनाक्षी की खुशी मेरे लिए सबसे पहले आती है और उसके लिए भी मैं मायने रखता हूं। सोनाक्षी को जीवन साथी चुनने की स्वतंत्रता है और शादी को अपने मन मुताबिक करने का पूरा अधिकार है। मैं मुंबई में हूं और उसकी ताकत बनकर खड़ा हूं मैं असल जिंदगी में भी उसका असली कवच हूं और उसके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो।

फर्जी खबरों को लेकर एक्टर ने कहीं ये बात

शत्रुघ्न सिन्हा जहीर को लेकर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक साथ जिंदगी गुजारना चाहते हैं तो यह अच्छी बात है। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और वे साथ में काफी अच्छे लगते हैं। मेरी उसमें रजामंदी है। हमारे बीच कोई भी परेशानी नहीं है। मैं बेटी की ताकत बनकर खड़ा हूं मुझे लगता है कि जो फर्जी खबरें फैला रहे हैं वे इस खुशी के मौके पर बहुत निराश हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों को एक खास डायलॉग से सावधान करना चाहूंगा जो फर्जी खबरें फैला रहे हैं, “खामोश यहां तुम्हारा कोई काम नहीं है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories