Shehnaaz Gill: बीते कुछ समय पहले ‘सजना वे सजना‘ (Sajna Ve Sajna) गाने से Vicky Vidya Ka Woh Wala Video फिल्म में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने सनसनी मचा दी। उनके इस गाने को सुनने के बाद फैंस दिल थामने पर मजबूर हो गए। हालांकि एक बार फिर इस गाने का एक और वर्जन जारी किया गया है जिसमें शहनाज गिल को देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बार सिर्फ रीमिक्स को डीजे के साथ जोड़ा गया है और इसके फ्लिप वजन को देख आप क्रेजी हो जाएंगे।
SAJNA VE SAJNA (Flip) में Shehnaaz Gill का हॉटनेस का लेवल है हाई
‘सजना वे सजना’ फ्लिप वर्जन में शहनाज गिल एक बार फिर से दिसंबर की ठंड में गर्मी पैदा करती हुई नजर आ रही है। इसे देखने के बाद शहनाज का यह अंदाज आपने पहले कभी नहीं देखा होगा और वह अपने हॉटनेस से जादू चलाती हुई नजर आ रही है। 3 मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो में शहनाज का अंदाज कातिलाना है। कही वह सिर्फ चादर लपेटकर नजर आ रही है तो कही हॉट ड्रेस में अपनी बोल्डनेस से तबाही मचा रही है।
Shehnaaz Gill ने अपने अंदाज में SAJNA VE SAJNA (Flip) में चलाया जादू
शहनाज गिल के ‘सजना वे सजना’ फ्लिप वर्जन को DJ Lijo के साथ अलग टच किया गया है। खास बात यह है कि इसमें सुनिधि चौहान और दिव्या कुमार की आवाज ही देखने को मिला है। इस बात में कोई शक नहीं है कि गाने का नया वर्जन निश्चित तौर पर फैंस के लिए एक्साइटिंग है और एक बार फिर से शहनाज गिल का जादू चल गया है।
Shehnaaz Gill के फैंस हुए SAJNA VE SAJNA (Flip) के लिए क्रेजी
शहनाज गिल का ‘सजना वे सजना’ फ्लिप वर्जन फिलहाल ट्रेंड में है और कुछ मिनट में T-series से जारी इस वीडियो को 36000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं लोग इसे मास्टर पीस शहनाज और बोल्ड बता रहे है। एक ने कहा, “सो एक्साइटेड इस सरप्राइज के लिए।” तो एक किल्ड आईटी कह रहे हैं। एक यूजर ने कहा सो हॉट।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।