Monday, December 16, 2024
Homeमनोरंजनपिंक टॉप और डेनिम जींस में Shraddha Kapoor का ये कैजुअल अंदाज...

पिंक टॉप और डेनिम जींस में Shraddha Kapoor का ये कैजुअल अंदाज आया लोगो को पसंद, एक्ट्रेस जल्द कर सकती है अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट?

Date:

Related stories

कल का मौसम 17 Dec 2024: Chennai, Hyderabad में बूंदा-बांदी, UP-Uttarakhand में गलन! MP, Haryana में मुसीबत बढ़ाएगा कोहरा; जानें Delhi में वेदर का...

कल का मौसम 17 Dec 2024: विविधता की धरा भारतवर्ष में मौसम के अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं बूंदा-बांदी हो रही है, तो कहीं छंड सितम बरसा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल का मौसम 17 Dec 2024 को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

Shraddha Kapoor: स्त्री 2 के ग्रैंड सक्सेस के बाद श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों सुर्खियों में है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की एक वीडियो को लोग खुब पसंद कर रहें है। लोग वीडियो में मौजूद श्रर्धा के लुक्स की जमकर तारीफ कर रहें है। वीडियो में एक्ट्रेस का बेहद क्यूट एंड कैजूअल अंदाजा सामने आया है। जिसके बाद लोग श्रद्धा कपूर के फैशन सेंस की तारीफ कर रहें है। वीडियो को देखकर लोग कई तरह के अटकने भी लगा रहें है।

Watch This Video

क्या Shraddha Kapoor क्रिश-4 में आएंगी नज़र?

जानकारी के लिए बता दे कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की वीडियो सामने आई है। वीडियो में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पिंक कलर के टॉप में नज़र आ रही है। साथ ही एक्ट्रेस ने डेनिम जींस भी पहन रखा है। वीडियो में एक्ट्रेस किसी से फ़ोन पर बातें करती नज़र आ रही है। इसी बीच लोग ये कयास लगा रहें है कि श्रद्धा साल 2025 के जनवरी महीने में अपने अपक्मिंग फिल्म की घोषणा कर सकती है। साथ ही लोग ये अंदाज़ा लगा रहें है कि एक्ट्रेस की अपक्मींग फिल्म ‘क्रिश-4’ हो सकती है।

एक्ट्रेस की फिल्म स्त्री-2 ने किया था इतने करोड़ की कमाई

हालांकि अभी तक एक्ट्रेस द्वारा इस खबर की कोई पुष्टी नही की गई है। बता दे कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) हाल ही में सूपर हीट फिल्म स्त्री 2 में नज़र आई थी। फिल्म में उनके अपोज़िट राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में नज़र आए थे। वही फिल्म में वरुण धवन, अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया का एक कैमियो रोल भी था। फिल्म बॉक्स आफिस पर सूपर हीट रही थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तकरीबन 600 करोड़ की कमाई की थी। वही इस फिल्म के हिट के बाद अब फैन्स जल्द से जल्द श्रद्धा से अपनी नए फिल्म की घोषणा की उम्मीद कर रहें है.

Also Read: https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/diljit-dosanjh-dilluminati-this-style-of-diljit-dosanjh-was-seen-in-the-beauty-of-kashmir-fans-said-even-in-such-cold/552442/

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories