Home मनोरंजन पिंक टॉप और डेनिम जींस में Shraddha Kapoor का ये कैजुअल अंदाज...

पिंक टॉप और डेनिम जींस में Shraddha Kapoor का ये कैजुअल अंदाज आया लोगो को पसंद, एक्ट्रेस जल्द कर सकती है अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट?

Shraddha Kapoor के पिंक टॉप और डेनिम जींस लुक को लोग कर रहे है खुब पसंद। खबर है कि एक्ट्रेस कर सकती है अपने नए फिल्म की घोषणा।

0
Shraddha Kapoor
Shraddha Kapoor

Shraddha Kapoor: स्त्री 2 के ग्रैंड सक्सेस के बाद श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों सुर्खियों में है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की एक वीडियो को लोग खुब पसंद कर रहें है। लोग वीडियो में मौजूद श्रर्धा के लुक्स की जमकर तारीफ कर रहें है। वीडियो में एक्ट्रेस का बेहद क्यूट एंड कैजूअल अंदाजा सामने आया है। जिसके बाद लोग श्रद्धा कपूर के फैशन सेंस की तारीफ कर रहें है। वीडियो को देखकर लोग कई तरह के अटकने भी लगा रहें है।

Watch This Video

क्या Shraddha Kapoor क्रिश-4 में आएंगी नज़र?

जानकारी के लिए बता दे कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की वीडियो सामने आई है। वीडियो में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पिंक कलर के टॉप में नज़र आ रही है। साथ ही एक्ट्रेस ने डेनिम जींस भी पहन रखा है। वीडियो में एक्ट्रेस किसी से फ़ोन पर बातें करती नज़र आ रही है। इसी बीच लोग ये कयास लगा रहें है कि श्रद्धा साल 2025 के जनवरी महीने में अपने अपक्मिंग फिल्म की घोषणा कर सकती है। साथ ही लोग ये अंदाज़ा लगा रहें है कि एक्ट्रेस की अपक्मींग फिल्म ‘क्रिश-4’ हो सकती है।

एक्ट्रेस की फिल्म स्त्री-2 ने किया था इतने करोड़ की कमाई

हालांकि अभी तक एक्ट्रेस द्वारा इस खबर की कोई पुष्टी नही की गई है। बता दे कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) हाल ही में सूपर हीट फिल्म स्त्री 2 में नज़र आई थी। फिल्म में उनके अपोज़िट राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में नज़र आए थे। वही फिल्म में वरुण धवन, अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया का एक कैमियो रोल भी था। फिल्म बॉक्स आफिस पर सूपर हीट रही थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तकरीबन 600 करोड़ की कमाई की थी। वही इस फिल्म के हिट के बाद अब फैन्स जल्द से जल्द श्रद्धा से अपनी नए फिल्म की घोषणा की उम्मीद कर रहें है.

Also Read: https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/diljit-dosanjh-dilluminati-this-style-of-diljit-dosanjh-was-seen-in-the-beauty-of-kashmir-fans-said-even-in-such-cold/552442/

Exit mobile version