Monday, December 23, 2024
Homeमनोरंजनशादी के 19 साल बाद अंगूरी भाभी ने तोड़ा पति संग रिश्ता,...

शादी के 19 साल बाद अंगूरी भाभी ने तोड़ा पति संग रिश्ता, Shubhangi Atre ने यूं बयां किया दर्द

Date:

Related stories

Shubhangi Atre: ‘भाभी जी घर पर है’ की अंगूरी भाभी एक बार फिर लाइमलाइट में है और वजह है उनकी निजी जिंदगी। इस सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली शुभांगी अत्रे शादी के 19 साल बाद अपने पति पियूष पूरी से अलग हो गई है। एक्ट्रेस जब अब पूरी तरह से पति से अलग होने के लिए तैयार है। वहीं, यह भी खबर सामने आ रही है कि कपल अपनी बेटी की वजह से एक खास बॉन्ड शेयर करते रहेंगे। वहीं एक इंटरव्यू में शुभांगी ने यह भी कहा है कि वे पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं। आइए जानते हैं क्या खास है इस खबर में।

अंगूरी भाभी ने कहीं ये बात

शुभांगी की तलाक की खबरें पहले भी सामने आई थी लेकिन अब इस खबर पर पूर्ण विराम लग गया है क्योंकि एक्ट्रेस ने इस दर्द को बयां किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि लगभग एक साल से हम साथ नहीं रह रहे हैं। आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती किसी शादी की नींव होती है। मैं और पियूष दोनों इस रिश्ते को बचाने की भरसक कोशिश करते रहे लेकिन हम कामयाब नहीं हो सके। एक्ट्रेस ने कहा कि “हमदोनों को एहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को नहीं भुला सकते हैं इसलिए हम एक-दूसरे को एक जगह देने की ठानी है। यह मेरे लिए भी किसी दुख से कम नहीं है। जब इतने सालों का रिश्ता टूटता है तो मेंटली और फिजिकली प्रभावित करता है।”

बेटी के लिए बनेंगे परफेक्ट पेरेंट्स

शुभांगी ने कहा कि हमदोनों अलग हो रहे हैं लेकिन अपनी बेटी के लिए हम आपस में ख़ास बॉन्ड शेयर करेंगे। बता दें कि कपल की एक 18 साल की बेटी आशी है जिसके लिए कपल परफेक्ट पेरेंट्स बनना चाहते हैं। दोनों आपस में कोई मतभेद नहीं रखेंगे। एक्ट्रेस ने कहा कि बेटी मेरे पास रहेगी लेकिन उसके पापा हर रविवार को अपनी बेटी से मिलने आ सकेंगे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories