Singham Again: CBFC यानी Central Board of Film Certification ने अजय देवगन (Ajay Devgn), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), करीना कपूर, मल्टी स्टारर फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। हालांकि ‘सिंघम अगेन‘ (Singham Again) पर कैंची चलाई और मेकर्स से डिस्क्लेमर में खास बदलाव करने का आदेश दिया है। जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। इसके अलावा आइए जानते हैं आखिर क्या है रावण सीता कंट्रोवर्सी जिसपर लोग कर रहे रिएक्ट। सेंसर बोर्ड पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। अजय की फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को तगड़ा झटका लगा क्योंकि इस पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाते हुए कई सीन डिलीट करने के बाद रिलीज करने की अनुमति दी है।
Singham Again में अब नहीं दिखेंगे ये सीन
रिपोर्ट के मुताबिक CBFC ने फिल्म में कुल 17 बदलाव किए हैं। इसके अलावा 7 मिनट 12 सेकंड के सीन को डिलीट किया गया और 1 मिनट 19 सेकंड के सीन को बदला गया है। डिलीट की हुई सीन की बात करें तो एक जगह पर रावण माता सीता को पकड़कर धक्का देते हुए दिखाया गया जहां 16 सेकंड के सीन को डिलीट करने की अनुमति दी गई है। वहीं हनुमान को जलते हुए और सिंबा को फ्लर्ट करते हुए 29 सेकंड के क्लिप को काटा गया है। जुबेर और सिंबा डायलॉग को 9 सेकंड के लिए हटाने का आदेश दिया गया।
Singham Again डिस्क्लेमर में होगी ये बात
वहीं जहां तक डिस्क्लेमर की बात करें तो इसे लेकर भी बदलाव के आदेश दिए गए हैं। सेंसर बोर्ड की तरफ से मेकर्स को फिल्म की शुरुआत में एक डिस्क्लेमर जोड़ने को के लिए कहा गया है। अब इस डिस्क्लेमर में लिखा जाएगा कि यह फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक है। फिल्म भगवान राम की कहानी से इंस्पायर्ड है लेकिन इसके किरदार को पूजनीय देवता के रूप में ना देखा जाए।
Singham Again के फैंस क्या कह रहे
इन बदलावों को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। कुछ लोग आदिपुरुष फिल्म की याद सेंसर बोर्ड को दिलवा रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि सीबीएफसी को ये करने की जरूरत नहीं थी।
कट लगने के बाद Singham Again कितने देर की होगी
फिल्म पर सभी कट लगने के बाद यह 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म होगी जो 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है। दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं और कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में करीना कपूर, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और कैमियो रोल में सलमान खान नजर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।