Home मनोरंजन थप्पड़ कांड के बाद भाई विशाल को Bigg Boss OTT 3 में...

थप्पड़ कांड के बाद भाई विशाल को Bigg Boss OTT 3 में भेजकर पछता रही है बहन, रोते हुए बयां किया दुख

विशाल पांडे की बहन नेहा का इंटरव्यू सामने आया है जिसमें, वह अपने भाई को Bigg Boss OTT 3 में भेजने और उसके लिए कुछ न कर पाने पर पछताती दिखीं।

0
Bigg Boss OTT 3
Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3: बीते कुछ दिनों से Bigg Boss OTT 3 काफी ज्यादा विवादों में घिरा हुआ है। दरअसल जब से यूट्यूबर अरमान मलिक ने विशाल पांडे के थप्पड़ मारा है तब से ही इंटरनेट की दुनियां में सुनामी आ गई है। हर कोई शो के रूल्स और अरमान की इस हरकत के खिलाफ अपनी आवाज उठाता नजर आ रहा है। यहीं बता दें अब विशाल की बहन नेहा पांडे आ एक रीसेंट इंटरव्यू वीडियो समाने आया है जिसमें, वह थप्पड़ कांड पर गुस्सा होती और भाई को शो में भेजने के फैसले पर पछताती दिखीं। चलिए उनके इस इंटरव्यू पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि, उन्होंने आखिर क्या कहा।

Bigg Boss OTT 3 में भाई विशाल को भेज पछताई बहन

हाले में विशाल पांडे की बहन का एक इंटरव्यू वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। pinkvilla से बातचीत के दौरान जब विशाल की बहन नेहा से पूछा गया “जब विशाल शो में जा रहा था उसने आपसे तो पूछा ही होगा क्या अब आपको अपने फैसले पर पछतावा होता है” इसके जवाब में वह कहती हैं “जब वो शो में जा रहा था तब मैंने उसे बोला था कि, सोच ले वहां बहुत कुछ होता है तू कर पाएगा न” यहीं वह आगे इसका जवाब देते हुए भावुक हो जाती हैं और कहती हैं “मुझे और मेरी फैमली को इतना ज्यादा रिग्रेट हो रहा है न कि मैं आपको बता नहीं सकती काश हम उसे रोक लेते।”

विशाल के पेरेंट्स ने भी शेयर किया भावुक कर देने वाला इमोशनल वीडियो

यहीं आपको बता दें, विशाल पांडे की बहन से पहले उनके माता-पिता का एक इमोशनल वीडियो सामने आया था, जिसमें उनके पेरेंट्स कहते हैं “मुझे आपसे यह निवेदन है कि आप उस इंसान को बाहर निकाले जो मेरे बच्चे के उपर हाथ उठाया है। आज तक हमने उसपर हाथ नहीं उठाया इतने प्यार से हमने उसे पाला है। हमने उसे ये सोचकर नहीं भेजा था कि, कोई उसपर हाथ उठाएगा।”इसी तरह वह हाफी ज्यादा भावुक हो जाते हैं और रोने लगते हैं। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version