Sky Force: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने गांधी जयंती के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा कर दी है। ऐतिहासिक घटना पर आधारित फिल्म का नाम स्काई फोर्स है और देशवासियों के लिए काफी खास होने वाली है। एक्टर ने न सिर्फ फिल्म की स्टोरी बल्कि रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है और अक्षय के फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है। एक पोस्ट के जरिए अक्षर ने अपनी फिल्म की झलक दिखाई है। ‘स्काई फोर्स’ वाकई लोगों के लिए काफी खास होने वाली है। आइए देखते हैं आखिर क्या है इस झलक में जिसकी वजह से अक्षय हैं चर्चा में।
झलक दिखाकर अक्षय ने कहीं ये बात
आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है – जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान. No better day than today to announce the incredible story of #SkyForce: Our untold story of India's first and deadliest airstrike.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 2, 2023
Give it love, please. Jai Hind, Jai Bharat. … pic.twitter.com/qrxQrVqVNB
अक्षय ने फिल्म की झलक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज गांधी शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय अनुसंधान। स्काई फोर्स की अविश्वसनीय कहानी की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर कोई दिन नहीं है। भारत की पहली और सबसे घातक हवाई हमले की हमारी अनकही कहानी। कृपया इसे प्यार दें। जय हिंद जय भारत जिओ स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत स्काई फोर्स 2 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में उड़ान भरेगी। फिल्म में अक्षय जसवंत गिल की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
दुश्मनों को संदेश देते दिखे देश के पूर्व प्रधानमंत्री
इस कैप्शन के साथ इतना तो जाहिर है कि यह फिल्म भारत के पहले और सबसे भयानक हवाई हमले पर आधारित होने वाली है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की धमकी के बाद लाल बहादुर शास्त्री की एक क्लिप वायरल होती है जिसमें वह कहते हैं “तलवार की नोक पर या एटम बम के डर से कोई हमारे देश को झुकाना चाहे, दबाना चाहे तो यह देश हमारा दबने वाला नहीं है। एक सरकार होने के नाते हमारा क्या जवाब हो सकता है कि हम हथियारों का जवाब हथियारों से देंगे। जय हिंद।” इस फिल्म में अक्षय कुमार एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। दिनेश विजैन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की कहानी काफी अलग और खास है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।