Smriti Irani Daughter Wedding: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी का विवाह 9 फरवरी को राजस्थान के नागौर जिले में खिमसर किले में हुआ। स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी ने कनाडा में रहने वाले एडवोकेट अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। शैनेल ईरानी की शादी की सभी तैयारियां बुधवार से शुरू हो गई थी। शादी की सभी रस्में जोधपुर के निकट नागौर जिले में स्थित किले में हुई।
पारंपरिक रीति-रिवाजों से किया स्वागत
अपनी बेटी की शादी के लिए दुल्हन के पिता जुबिन ईरानी मंगलवार को नागौर जिले में स्थित खिमसर किले में पहुंचे। जहां वह अपनी बेटी की शादी की तैयारियां करा रहे थे। वही केंद्र मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को सुबह जोधपुर पहुंची और सड़क मार्ग से नागौर के लिए रवाना हुई थी। शनील और अर्जुन की शाही शादी के दौरान आने वाले मेहमानों का स्वागत राजस्थान की पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। जब अर्जुन भल्ला बरात लेकर पहुंचे तब खीमसर फोर्ट में जमकर आतिशबाजी की गई।
बेटी की शादी की खुशी में थिरकतीं हुई नजर आई स्मृति ईरानी
केंद्र मंत्री स्मृति ईरानी अपनी बेटी की शादी की खुशी में सबके सामने थिरकतीं हुई नजर आई। उनकी कई वीडियोस वायरल हो रही है जिसमें स्मृति ईरानी जमकर डांस करती हुई नजर आ रही है। इसी के साथ खीमसर किले के एक अधिकारी ने कहा कि, शादी के कार्यक्रमों को लेकर किले में सभी इंतजाम कर लिए गए थे। यहां आए मेहमानों के अनुभव को यादगार बनाने के लिए पूरी तरह से मेहनत की गई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।