Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनIrrfan Khan Death anniversary: एक ऐसा कलाकार जो किस्मत का सितारा चमकते...

Irrfan Khan Death anniversary: एक ऐसा कलाकार जो किस्मत का सितारा चमकते ही खुद सितारों में जा मिला

Date:

Related stories

इस दिन रिलीज हो रही है Irrfan Khan की आखिरी फिल्म The Song Of Scorpions, ट्रेलर देख फैंस हुए इमोशनल

Irrfan Khan: इरफान खान आखिरी बार बड़े पर्दे पर फैंस को इम्प्रेस करने के लिए जल्द ही आने वाले हैं। एक्टर भले ही इस दुनिया को छोड़ गए हैं लेकिन उनकी यह फिल्म फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' का ट्रेलर जारी किया गया है।

मां संग स्पॉट हुए Irrfan Khan के बेटे Babil Khan, वीडियो में नजर आई खास बॉन्डिंग

https://youtu.be/38jzeTaoheI Babil Khan Video: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अब इस...

Irrfan Khan: आज ही के दिन 29 जुलाई 2020 हिन्दी सिनेमा को एक गहरा आघात पहुंचा था। यह ख़बर जब न्यज चैनलों पर आग की तरह दौड़ने कि अभिनेता इरफान खान नहीं रहे। उस समय हर किसी को एक धक्का सा लगा था। हर कोई सुन्न सा रह गया था। अभी उम्र ही क्या थी। बड़ी मुसीबतों के बाद अब जाकर तो कहीं करियर में बहार देखी थी। उनका सितारा जब दुनिया में चमकना शुरू हुआ तो वह खुद ही सितारों में जा मिले।

आज भारत में शायद ही ऐसा कोई हो जो इरफान खान को ना जानता हो। दिल्ली एन.एस.ड़ी से पासआउट बड़ी-बड़ी आंखो वाले इरफान सबसे पहली बार कुछ सेकेंड़ के लिए ‘सलाम बोम्बें’ में नज़र आये। उसके बाद बहुत सी फ़िल्मों में उन्हें छोटे-छोटे किरदारों में देखा गया। उनके साथ के लोग जबकि फ़िल्मों में चमक चुके थे। किताबों के कवर पर आने लगे थे।

इरफान ने हिम्मत नहीं हारी। उम्मीद नहीं छोड़ी। एक दिन आया जब उनकी लगन, मेहनत और प्रतिभा को लोगों ने देखा और देखते ही रह गये। इरफान की बतौर हीरो अगर पहली फ़िल्म की बात की जाये तो तिग्मांसु धूलिया की ‘हासिल’ है। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर क्या किया नहीं पता लेकिन फ़िल्म इरफान खान को उन अभिनेताओं की श्रेणी में ला खड़ा किया था जो बॉलीवुड के दिग्गज माने जाते थे।

ये भी पढ़ें: 6000 से कम कीमत पर लॉन्च हुआ Infinix Smart 7 HD स्मार्टफोन, स्टोरेज और बैटरी को देख खरीदने का करेगा मन

कम बजट में बड़ा काम करने वाला अभिनेता

इरफान खान की फ़िल्मों के बजट का अगर ग्राफ देखा जाये तो बहुत कम बज़ट की फ़िल्मों को उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम से बड़ा बना दिया था। उसमें चाहे तो ‘हासिल’ रही हो। ‘हिन्दी मीडियम’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘लंच बॉक्स’, ‘पीकू’, ‘लाइफ इन मेट्रो’, ‘मकबूल’, ‘शाहिब बीवी और गैंगस्टर’ इन सभी फ़िल्मों का बज़ट कोई खास नहीं था। फ़िल्मों की कमाई लेकिन बहुत ही ज्यादा रही।

इसलिए इरफान खान उन कलाकारों में माने जाते हैं जो अपनी एक्टिंग के दम पर फ़िल्मों को हिट कराने की ताकत रखते थे। उनके लिए बड़ा बजट नहीं पटकथा मायने रखती थी।

गांव से हॉलीवुड तक

इरफान खान का सितारा जब चमका तो उसकी रोशनी सिर्फ इंडिया में ही नहीं रही। उसकी चमक दुनिया के और भी बाकी हिस्सों में जा पहुंची। उनकी प्रतिभा से हॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा। उनकी जरूरत हॉलीवुड में कई निर्देशकों को पड़ी। उन्होंने इंडिया ही नहीं विदेशी फ़िल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

इरफान खान ने एक दो नहीं बल्कि हॉलीवुड में दर्जनों फ़िल्में की है। उनमें The Warrior (2001) The Namesake (2006) The Darjeeling Limited (2007) New York, I Love You (2009) The Amazing Spider-Man (2012) Life of Pi (2012) Jurassic World (2015) Inferno (2016) Puzzle (2018) जैसी बड़ी हिट फ़िल्में रही हैं।

 संघर्ष के दिनों में

हर बड़े अभिनेता को संघर्ष करना पड़ा है। बॉलीवुड ने किसी को फ्री में कुछ नहीं दिया है। इरफान खान भी उन एक्टरों में से एक हैं जिन्होंने अपने शुरूवाती दौर में बहुत ज्यादा संघर्ष किया था। मीडिया रिपोर्टस की माने तो उनके घर के हालात बहुत ज्यादा अच्छे नहीं थे। उसी दौरान उन्हें ए.सी रिपेयरिंग का काम भी करना पड़ा। एक दिन वो अपने समय के सुपर स्टार राजेश खन्ना के घर पर ए.सी सही करने भी गये थे।

यह बात अगर सच है तो उस वक्त ना तो इरफान ने कभी सोचा होगा कि एक दिन राजेश खन्ना क्या पूरा बॉलीवुड उनका लोहा मानेगा और ना ही कभी राजेश खन्ना ने सोचा होगा कि यह ए.सी सही करने वाला लड़का एक दिन बॉलीवुड पर राज करेगा। और कुछ दिन बाद ही सबकी आंखे नम करके अचानक से अलविदा सबको कहकर चला जायेगा।

यह भी पढ़ें-भाई जान भी नहीं बचा सके Pooja Hedge का लगातार फ्लॉप होता करियर! अब क्या

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories