Home मनोरंजन Sonakshi Sinha की शादी में क्यों नहीं शामिल हुए भाई लव सिन्हा?...

Sonakshi Sinha की शादी में क्यों नहीं शामिल हुए भाई लव सिन्हा? लोगों को है जवाब का इंतजार, कुश ने कहीं ये बात

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा की शादी में भाइयों के शामिल न होने को लेकर जारी अटकलों के बीच आइए जानते हैं आखिर लव और कुश सिन्हा ने क्या कहा।

0
Sonakshi Sinha
Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha: 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में तो बंध गई लेकिन यह शादी अभी भी लाइमलाइट में है और वजह है उनके दोनों भाई लव सिन्हा और कुश सिन्हा। दावा किया जा रहा है कि लव और कुश में से कोई भी शादी में शामिल नहीं हुए थे लेकिन बीते दिन कुश ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी और उन्होंने बताया कि वह सोनाक्षी की शादी में शामिल थे और वह जहीर इकबाल के साथ थे। वहीं इस सबके बीच लव सिन्हा का बयान सामने आ रहा है जिसमें उन्होंने यह कहा कि इस बात को लेकर वह एक या दो दिन में चुप्पी तोड़ेंगे। आखिर क्यों शादी में नहीं किए शिरकत इसे जानने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईए जानते हैं पूरा माजरा।

कुश सिन्हा ने दी Sonakshi Sinha को शुभकामनाएं

वहीं इस बारे में कुश सिन्हा ने भी एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि “इस बारे में लोगों की गलत गलत राय है और सब अपने मन मुताबिक छाप रहे हैं। इसमें अननोन सोर्स का जिक्र किया गया था और मुझे नहीं पता कि ये कहां से आ रहे हैं और कौन कर रहा है लेकिन शादी की मेरी कुछ तस्वीरें हैं। वैसे भी ये मेरे परिवार के लिए संवेदनशील समय है।” उन्होंने कहा कि “मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं शादी में मौजूद नहीं था। मैं अपनी इकलौती बहन को शुभकामनाएं देता हूं और उसकी भलाई की कामना करता हूं।”

आखिर कब तक खुलासा करेंगे लव सिन्हा

इस बारे में भाई लव सिन्हा ने कहा कि “मैं इस सवाल का जवाब एक या दो दिन में दूंगा जब मुझे लगेगा कि वह सही समय है। मैं अभी इसके बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहता लेकिन जब मुझे लगेगा तो मैं इस पर जरूर चुप्पी तोडूंगा। आपके सवाल के लिए शुक्रिया।”

अच्छे सोर्स को ढूंढने की जरूरत

इससे पहले लव ने नहीं एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बात को लेकर पहले ही रिएक्शन दे चुके हैं। जहां यह कहा गया कि अननोन सोर्सेस से बताया जा रहा है कि सोनाक्षी के भाई शादी में शामिल नहीं हुए थे। इस पर लव ने कहा था, “एक सोर्स, अच्छे सोर्स को ढूंढने की जरूरत है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version