Monday, November 18, 2024
HomeमनोरंजनNuh Violence पर छलका सोनू सूद का दर्द, धर्मेंद्र बोले- 'ये कहर...

Nuh Violence पर छलका सोनू सूद का दर्द, धर्मेंद्र बोले- ‘ये कहर क्यों, किस लिए? बक्श दे मालिक’

Date:

Related stories

Sonu Sood: कांवड़ यात्रा ‘नेमप्लेट’ वाले फैसले पर तंज कस फंसे सोनू सूद, ट्रोलिंग के बाद जारी की सफाई; जानें क्या कहा?

Sonu Sood: सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से प्रारंभ होगा, हालाकि इसको लेकर चर्चाओं का दौर बीते कुछ दिन पहले से ही शुरू हो गया है। आधुनिक युग के सबसे व्यस्त प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया पर सावन में निकलने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर भी खूब चर्चाएं हैं।

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह हिंसा से देशभर में तनाव का माहौल है। हर तरफ आग की लपटें देखने को मिल रही है और इसकी झलक देख लोगों की रूह कांप उठी है। यह हिंसा की खबरें किसी को भी झकझोर देने के लिए काफी है। हर तरफ आग की लपटें तो बसों को जला दिया जा रहा है। ऐसे में यहां काफी अफरातफरी मची हुई है। नूंह हिंसा को लेकर लोगों का दिल पसीज गया है और ऐसे में धर्मेंद्र से लेकर सोनू सूद जैसे सितारे मुखर हुए हैं और इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। नूंह हिंसा को लेकर उन्होंने अपना दर्द ट्वीट के जरिए शेयर किया है।

धर्मेंद्र ने बयां किया दर्द

Nuh Violence

हिंसा को लेकर धर्मेंद्र ने ट्वीट कर कहा, “यह कहर क्यों किस लिए बक्श दे मालिक अब तो बक्श दे अब बर्दाश्त नहीं होता अपने वतन में तेरी दुनिया में मुझे अमन सुकून भाईचारा चाहिए।” धर्मेंद्र ने इसके साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की है जो उनकी पुरानी फिल्मों से है जिसे देख उनके दुख का अंदाजा लगाया जा सकता है।

सोनू सूद ने इंसानियत की कहीं बात

Nuh Violence

वहीं इस मामले में सोनू सूद भी चुप्पी तोड़ी है। आम लोगों के मसीहा कहे जाने वाले इस एक्टर ने एक शायरी के जरिए अपने दर्द को बयां किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ना किसी का घर जला, ना किसी की दुकान। बस जल रही थी इंसानियत, देख रहा इंसान।” उनकी या 4 पंक्ति वाकई काफी इमोशनल है और इस पूरे दर्द को बयां करने के लिए काफी है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि इस पूरे मामले की शुरुआत हरियाणा के मेवात इलाके में सोमवार को हुई थी। इस दौरान एक धार्मिक यात्रा निकालते समय दो समुदायों के बीच पथराव हुआ। दरअसल विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इस यात्रा को निकाल रहे थे और ऐसे में उनकी यात्रा पर पथराव होने का आरोप लगाया गया। देखते ही देखते यह सांप्रदायिक तनाव बढ़ने लगा है और ऐसे में अफरा-तफरी का माहौल है। सुरक्षा के मद्देनजर नूंह में कर्फ्यू लगाए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में अभी तक 26 एफआईआर दर्ज की गई है और 116 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इतना ही नहीं इस हिंसा से 6 लोगों की मौत हो गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories