Spiderman Beyond Spider Verse: स्पाइडर मैन सीरीज की अगली फिल्म का इंतजाज करने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर सामने आए है। फिल्म के अगली सीरीज स्पाइडर मैन बियोंड द स्पाइडर वर्स (Spiderman Beyond Spider Verse) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर फिल्म के रिलीज डेट से जुड़ी हुई है। जानकारी के तहत अब स्पाइडरमैन सीरीज लवर्स को करना पड़ेगा इंतजाज़। जानकारी के लिए बता दे सीरीज की अगली फिल्म के रिलीज डेट को टाल दिया गया है। खबर है कि फिल्म जो साल 2025 तक सिनेमाघरों में आने वाली थी उसके लिए अब दर्शकों को लंबा इंतेज़ार झेलना होगा।
फिल्म के निर्माता क्रिस्टोफर मिलर ने किए अफवाहों को खारीज़
मार्वल कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित ये फिल्म की पहली 2 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद लोग इसकी तीसरी फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहें थे। मगर अब इससे जूड़ी जानकारी फैन्स के लिए निराशाजनक है। सितंबर में आए एक रिपोर्ट ने स्पाइडर मैन फिल्म के फैन्स को निराशा से भर दिया था। रिपोर्ट में ये बताया गया था कि फिल्म को साल 2027 से पहले दर्शकों के बीच पेश नहीं किया जाएगा। हालांकि फिल्म स्पाइडर मैन बियोंड द स्पाइडर वर्स (Spiderman Beyond Spider Verse) के निर्माता क्रिस्टोफर मिलर और संगीतकार डैनियल पेम्बर्टन ने इस खबर का खंडन किया था।
इस साल में होगी Spiderman Beyond Spider Verse की रिलीज़
अब नए अपडेट के अनुसार सपाइडर मैन बियोंड द स्पाईडर वर्स (Spiderman Beyond Spider Verse) की साल 2026 तक आने की संभावना बताई जा रही है। हालांकि रिलीज डेट को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। जिसके कारण फिल्म के रिलीज़ डेट को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है। जानकारी के लिए बता दे कि स्पाइडर-वर्स की दोनों फिल्मों ने एनिमेशन माध्यम को नए-नए तरीकों से आगे बढ़ाया है, साथ ही कॉमिक्स के बाहर स्पाइडर-मैन की कुछ बेहतरीन कहानियाँ भी बताई हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।