Wednesday, December 18, 2024
Homeमनोरंजन5 हफ्तों से सिनेमाघरों में Stree 2 की लॉटरी! इस मामले में...

5 हफ्तों से सिनेमाघरों में Stree 2 की लॉटरी! इस मामले में Shah Rukh Khan भी खा गए श्रद्धा-राजकुमार से मात

Date:

Related stories

Stree 2: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से एक दिन पहले 14 August को रिलीज होने वाली फिल्म ‘स्त्री 2‘ (Stree 2) को लोगों से लगातार प्यार मिल रहा है। फिल्म रिकॉर्ड तोड़कर बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में कामयाब हुई है। इस सबके बीच यह फिल्म शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को मात दे गई और यही वजह है कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर किंग खान कैसे रह गए पीछे और किस मामले में इतिहास दर्ज करने में कामयाब हुई है स्त्री 2। मूवी क्रिटिक और एनालिस्ट ने इस बात की जानकारी दी है। निश्चित तौर पर यह फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग है।

Stree 2 ने रचा इतिहास

‘स्त्री 2’ की बात करें तो यह फिल्म रिलीज के बाद सही लगातार लोगों के बीच काफी चर्चा में है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस सबसे हटके तरण आदर्श में एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी और उन्होंने लिखा कि “स्त्री 2 ने इतिहास रच दिया अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। जवान हिंदी वर्जन का लाइफ टाइम बिजनेस पार कर लिया। अगला पड़ाव 600 क्लब की शुरुआत।”

Stree की अब तक की कुल कमाई

हिंदी वर्जन में ‘जवान’ की कमाई को मात देने में ‘स्त्री 2’ कामयाब रही और अब 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। जहां 5वें हफ्ते की बात करें तो शुक्रवार को फिल्म ने 3.60 करोड़ की कमाई की है तो शनिवार को 5.55 करोड रुपए बटोर लिए। वहीं रविवार को 6.85 करोड रुपए का बिजनेस किया तो सोमवार को 3.17 करोड़ की कमाई हुई।मंगलवार को फिल्म ने 2.65 करोड रुपए बटोरे जिसके साथ ही कुल कमाई 586 करोड रुपए हो गई है। आगे यह क्या कारनामा दिखाती है यह देखना वाकई काफी दिलचस्प होने वाला है।

Stree 2 ने Shah Rukh Khan को दी पटखनी

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े थे लेकिन अब ‘स्त्री 2’ इन फिल्मों को मात देकर आगे बढ़ गई है। ऐसे में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories