Monday, December 23, 2024
Homeपॉलिटिक्सSwara Bhasker और Fahad की Reception पार्टी में पहुंचे राहुल, अखिलेश सहित...

Swara Bhasker और Fahad की Reception पार्टी में पहुंचे राहुल, अखिलेश सहित ये बड़े नेता, आखिर क्यों ट्रोल कर रहे हैं यूजर्स

Date:

Related stories

1 महीने डिस्कस करने के बाद तैयार हुआ Swara Bhasker के वलीमे का लहंगा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Swara Bhasker: स्वरा भास्कर की वलीमा ड्रेस सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही है। इस लहंगे को पाकिस्तान से भेजा गया है। वहीं अब इस ड्रेस को लेकर कई जानकारियां सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस ड्रेस को 1 महीने तक डिसकस कर बनाया गया है वहीं इसमें 18 लाख की लागत आई है।

Swara Bhasker Reception: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सपा नेता फहद अहमद की शादी लगातार सुर्खियों में है। कोर्ट मैरिज की घोषणा के बाद से ही कपल के ग्रैंड रिसेप्शन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।  दोनों फंक्शन्स को खूब एन्जॉय करते नजर आए। वहीं शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शशि थरूर, अखिलेश यादव और जया बच्चन नजर आए। सोशल मीडिया पर फंक्शन्स की तस्वीरें वायरल हो रही है।फोटोज को देख कुछ यूजर्स कपल को ट्रोल भी कर रहे हैं।

पिंक और गोल्डन हैवी लहंगे में कहर ढा रही हैं स्वरा

रिसेप्शन के बाद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में है। रिसेप्शन के दौरान एक्ट्रेस पिंक और गोल्डन हैवी लहंगे में नजर आ रही हैं। उन्होंने इस लुक को मांगटीका, नेकपीस और इयररिंग्स से कम्प्लीट किया है। स्वरा कंगन और मलसूत्र को फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं, इस दौरान फहद अपनी दुल्हनिया को गोल्डन शेरवानी में ट्विन कर रहे हैं।

कव्वाली नाईट में छा गयीं एक्ट्रेस

एक तरफ ये तस्वीरें चर्चा में है तो दूसरी तरफ कव्वाली नाईट की तस्वीरें भी खूब लाइमलाइट में है। एक्ट्रेस इस दौरान ब्लैक और ग्रीन कपल के पठानी सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने झूमर, इयररिंग्स और मांगटीका से इस लुक को कम्पलीट किया है। फोटोज पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं कवाली नाईट में फहद अपनी पत्नी को ट्विन कर रहे हैं। फोटोज में दोनों के बीच की केमेस्ट्री लाजवाब है।

Also Read: Shilpa Shetty oops moments: कैमरे के सामने ड्रेस की वजह से कई दफा शर्मिंदा हो चुकी हैं शिल्पा, यहां देखें Video

कई दिग्गज नेता हुए शामिल

अखिलेश यादव ने फहद और स्वरा की तस्वीरें शेयर कर लिखा, “स्वरा भास्कर-फ़हद अहमद के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाओं के साथ मुबारकबाद!” वहीं जवाब में स्वरा ने लिखा, “बहुत धन्यवाद आपका अखिलेश यादव सर, आप हमारी ख़ुशियों में शरीक़ हुए, हम आपके आभारी हैं। हमारे सेलिब्रेशन को और भी खास बनाने के लिए धन्यवाद।”

यूजर्स ले रहे हैं चुटकी

फोटोज को देख यूजर्स एक बार फिर चुटकी ले रहे हैं। शादी के बाद से ,ही फहद और स्वरा को लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। फोटोज पर एक यूजर ने कहा, “भाई का बहन से शादी टोटी भर के मुबारकबाद ! भाई -बहन का शादी ये सिर्फ़ टोटीवाद में संभव है।” एक और यूजर ने कहा, “आप की ये मुबारकबाद वाली ट्वीट देखकर अंधभक्तों के सीने पर सांप लोट गया होगा आदरणीय।” एक और यूजर ने कहा, “अपनें निकाह में हिंदू विरोधियों का जमावडा लगानें के लिए बेगम स्वरा को बहुत बहुत बधाई।” एक और यूजर ने कहा, “भाई – बहन एक दूजे के हुए भाई बहन को इस अटूट बंधन में बंधने की – अल्ला ताला जी की ओर से शुभकामनाएं !” एक और यूजर ने कहा, “शुभकामना नही दुआ कीजिये कि इनके घर मे कभी बड़ा फ्रिज और बैग ना आये।”

 

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories