Swastika Mukherjee: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। यह बात सच है कि वह किसी भी किरदार को बखूबी निभाते हैं और पर्दे पर एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब होते हैं। उन्होंने हाल ही में इस बात की जानकारी दी थी कि वह बहुत जल्द रविंद्रनाथ टैगोर के किरदार में नजर आने वाले हैं और इसको लेकर एक्साइटेड हो गए थे। वह किसी भी किरदार को बखूबी निभाने के लिए जाने जाते हैं तो ऐसे में उनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है। उनके इस रविंद्र नाथ टैगोर के किरदार को देखने के लिए जहां लोग काफी एक्साइटेड हैं वही बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने बिना नाम लिए ट्विटर के जरिए निशाना साधा है। आइए जानते हैं आखिर क्या है माजरा।
स्वास्तिका मुखर्जी ने साधा निशाना
दरअसल स्वास्तिका मुखर्जी ने ट्विटर पर बिना नाम लिए एक पोस्ट शेयर किया जिस पर लिखा, “रॉबी ठाकुर का किरदार किसी को नहीं निभाना चाहिए उस शख्स को अकेला छोड़ दो।” हालांकि बंगाली एक्ट्रेस ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स का मानना है कि उन्होंने अनुपम खेर पर निशाना साधा है।ऐसे में एक यूजर ने इस पर कमेंट में कहा, “बंगाल उन्हें अच्छे से जानता है लेकिन इंडिया में नहीं। उनकी कहानी सबको पता चलनी चाहिए और सिनेमा एक सही माध्यम है लेकिन सब कुछ इस पर निर्धारित है कि किस फेज को दिखाया जाएगा। अगर यह शांतिनिकेतन के आखिरी दिनों की बात है तो यह बहुत अच्छा है।
अनुपम खेर ने कहीं ये बात
गौरतलब है कि बीते दिनों अनुपम खेर ने एक पोस्ट के जरिए अपने फर्स्ट लुक को शेयर किया जिसमें वह रविंद्र नाथ टैगोर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। इस लुक को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरे 538वें प्रोजेक्ट में गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर का किरदार निभा कर खुशी हुई। सही समय आने पर और भी चीजें बताई जाएगी। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जल्दी इस फिल्म की और भी जानकारी आपके साथ शेयर करूंगा।”
जल्द इन फिल्मों में दिखेंगे अनुपम
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। यही नहीं इसके अलावा भी वह हर किरदार में जान डाल देते हैं। अनुपम कंगना रनौत के साथ ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं जिसमें कंगना इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी वहीं अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण ने नज़र आएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।