Taali Trailer: ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत के जीवन पर आधारित वेब सीरीज ‘ताली’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसे देखने के बाद शायद आपके होश उड़ जाएंगे। ट्रांसजेंडर के रोल में सुष्मिता सेन की धमाकेदार एंट्री ने लोगों को हैरान कर दिया है और इस ट्रेलर में जबरदस्त डायलॉग सुनकर लोगों की बोलती बंद हो गई है। कहने में दो राय नहीं है कि गणेश से लेकर गौरी बनने तक का सफर वाकई काफी अलग है जिसे देखने के बाद शायद आपकी रूह कांप जाएगी। यह सच है कि सुष्मिता सेन का यह ट्रेलर काफी इमोशनल है।
क्या खास है इस ट्रेलर में
जहां तक इस ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत स्कूल की क्लास में बैठे गणेश से होती है जिससे टीचर यह पूछती है कि वह बड़ा होकर क्या बनना चाहता है तो जवाब में वह कहता है मुझे मां बनना है। वहीं टीचर उसे कहती है लड़के मां नहीं बन सकते और इसके अलावा उसे पनिशमेंट भी देती है। वहीं गणेश सबसे छिपकर लड़कियों की तरह बिंदी लगाती हुई नजर आती है। लगातार ताने सुनने और अपमान के बाद गणेश के गौरी बनने की सफर की शुरुआत होती है और इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अंत में बगावत के बाद गौरी की जीत होती है।
यहां देखें ट्रेलर:-
डायलॉग सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
इस ट्रेलर में धमाकेदार डायलॉग हैं जिसे सुनकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं और सीटियां बजाने को मजबूर हो रहे हैं। यह बात सच है कि ट्रेलर में हर सीन आपको इस वेब सीरीज से बांधने के लिए मजबूर कर देगी। एक सीन में गौरी बनी सुष्मिता सेन सरकारी अधिकारी से पूछती है, “आप यह कह रहे हैं कि इस देश में अगर आप मर्द या औरत नहीं है तो जिंदा ही नहीं हैं।” ऐसे में उन्हें जवाब मिलता है “यह नियम है। वहीं एक और शानदार डायलॉग की बात करें तो एक सीन में सुष्मिता यह कहती हुई नजर आती है “मैं आपको बताती हूं डरावना क्या होता है। जिस देश में कुत्तों तक का सेंसेज होता है पर ट्रांसजेंडर का नहीं। ऐसे देश में आप जैसे लोगों के बीच जीना यह डरावनी चीज है।”
सुष्मिता के लुक को देखते ही रह जाएंगे आप
सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर के किरदार में काफी अलग और कमाल की नजर आ रही है। उनकी आवाज से लेकर एक्टिंग तक जबरदस्त है जिसे देख आप यह कह सकते हैं कि यह उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस है। फिलहाल ताली का ट्रेलर काफी चर्चा में है और डायरेक्टर रवि जाधव द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज 15 अगस्त को जिओ सिनेमा पर रिलीज होगी। ऐसे में आप इसे फ्री में देख सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।