Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टेलीविजन के काफी चर्चित सिटकॉम शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का पहला एपिसोड 28 जुलाई 2008 को टेलीकास्ट किया गया था, जिसे आज 15 वर्ष हो चुके है। शो ने इन 15 सालो में काफी नाम और प्यार कमाया है और घर-घर अपनी एक खास जगह बनाई है। इस शो की एक खासियत ये भी है कि यहाँ सभी किरदारों का स्क्रीन टाइम सही अमाउंट में दिखाया जाता है। बेशक लीड में जेठा लाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी हो, लेकिन आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवाडकर जैसे किरदारों को भी दर्शको के बीच अपनी छाप छोड़ने का सही मौका मिला है और जिहोने दर्शको का खूब प्यार बटोरा है।
कामयाबी और विवाद
प्यार और कामयाबी के साथ साथ इन बीते 15 सालों में इस शो का नाम विवादों में भी बहुत आया है, अभी हालिया के विवादों की बात करें तो शो की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल जिन्होंने रोशन दारुवाला कौर सोढ़ी का किरदार निभाया है, शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के साथ-साथ शो के मेकर्स पर सेक्शुअल हैरेस्मेंट का आरोप लगाया है। टीवी और फ़िल्मी जगत में सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप कोई नयी बात नहीं है, कई एक्ट्रेसेस ने इस
पर खुल कर बात भी की है और सुनहरे परदे की इस रंगीन दुनिया के पीछे की काली सच्चाई के बारे में बाताया है।
एक्टर्स की आप बीती
इससे पहले भी शो कई बार विवादों में फंसा है। अभी कुछ महीने पहले ही एक खबर आग की तरह लोगो के बीच फैली थी कि, एक्टर राज अनादकट जिन्होंने शो में भव्य गांधी की जगह लेकर कर टप्पू का किरदार निभाना शुरू किया है और बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता एक दूसरे को डेट कर रहे है, जैसे ही ये खबर आती है सोशल मीडिया पर दोनों की जमकर ट्रोलिंग होना शुरू हो गयी , हालांकि दोनों ने इस खबर से साफ इंकार कर दिया। यही नहीं अंजलि भाभी उर्फ़ नेहा मेहता का आरोप वक्त पर पेमेंट न देना हो या देशभक्ति ‘गीत ऐ मेरे वतन के लोगो’ से जुड़ा गलत तथ्य शो में दिखाना हो, कोई न कोई विवाद वक्त वक्त पर होता ही रहा है ।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।