Saturday, December 21, 2024
Homeमनोरंजनबच्चों के किताब में 'तमन्ना' चैप्टर से लेकर इस विवादित फोटो तक,...

बच्चों के किताब में ‘तमन्ना’ चैप्टर से लेकर इस विवादित फोटो तक, कई दफा उछल चुका Tamannaah Bhatia का नाम

Date:

Related stories

Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और फैंस उन्हें किस कदर चाहते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। अक्सर वह अपने स्टाइल की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती है। अपने ग्लैमरस अंदाज और खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में रहने वाली तमन्ना को कई दफा ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा है। उनकी जमकर फजीहत हुई है। तमन्ना के नाम पर स्कूल के छात्रों को किताब में चैप्टर भी बनाया गया था जिस पर तमन्ना को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia Birthday) आज यानी 21 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही है और ऐसे में इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी 5 कंट्रोवर्सी।

IPL स्ट्रीमिंग मामले में फंसी थी Tamannaah Bhatia

दरअसल फेयर प्ले बेटिंग एप पर आईपीएल मैच की अवैध स्ट्रीमिंग के सिलसिले में तमन्ना भाटिया को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। इस मामले में गुवाहाटी में एडी ने उनसे पूछताछ भी की थी। दरअसल फेयर प्ले महादेव ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग प्लेटफार्म की कंपनी थी जिसकी वजह से तमन्ना को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। ED के पूछताछ को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था जिसकी वजह से तमन्ना काफी चर्चा में रही थी।

Tamannaah Bhatia के नाम का पढ़ाया जा रहा था स्कूल में चैप्टर

बेंगलुरु में कक्षा 7 की एक किताब में तमन्ना भाटिया के एक चैप्टर को शामिल किया गया था जिसकी वजह से एक्ट्रेस को विवादों का सामना करना पड़ा था। इस चैप्टर को लेकर स्टूडेंट्स के पैरंट्स ने आपत्ति जताई जिसकी वजह से एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था। ऐसे में एक्ट्रेस का नाम काफी उछला था और लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी।

रिवीलिंग ड्रेस में राधा बनी थी Tamannaah Bhatia

दरअसल तमन्ना भाटिया ड्रेसिंग सेंस को लेकर वैसे तो काफी चर्चा में बनी रहती है और लोग उनकी ड्रेसिंग सेंस को काफी पसंद करते हैं। जन्माष्टमी के मौके पर तमन्ना भाटिया को राधा बनकर फोटोशूट करवाना महंगा पड़ गया था क्योंकि इसमें उनका रिविलिंग लुक नजर आ रहा था जिस वजह से एक्ट्रेस की काफी फजीहत हुई थी।

विराट कोहली को लेकर भी चर्चा में आई थी Tamannaah Bhatia

लगभग 12 साल पहले 2012 में तमन्ना भाटिया और विराट कोहली एक ऐड में साथ नजर आए थे जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की अटकल लगाई गई थी। इसे लेकर एक्ट्रेस बाद में मुखर हुई थी और उन्होंने कहा था कि इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है लेकिन इसे लेकर ट्रोलर्स बात बनाने में पीछे नहीं रहे थे।

नोरा फतेही के साथ भी विवादों में रह चुकी हैं Tamannaah Bhatia

दरअसल तमन्ना भाटिया और नोरा फतेही के एक स्टेज परफॉर्मेंस पर काफी बवाल हुआ था। दरअसल एक संगीत कार्यक्रम त्रिवेणी में नोरा फतेही और तमन्ना भाटिया को स्टेज परफॉर्मेंस के बुलाया गया था लेकिन टॉप सिंगर की लिस्ट में शुमार भजन सम्राट अनूप जलोटा, शंकर महादेवन और हरिहरन ने इस कार्यक्रम में जाने से साफ इनकार कर दिया था क्योंकि इसमें नोरा और तमन्ना परफॉर्मेंस देने वाली थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories