Terence Lewis Birthday Special: टेरेंस लुईस वह कोरियोग्राफर जिन्होंने अपनी उंगलियों पर कई बड़े सेलेब्स को नचा चुके हैं। बड़े सितारों को चुटकियों पर नचाने वाले टेरेंस 10 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं और आज उन्हें दुनिया जानती है। अपने हुनर और जिद के दम पर सपने को साकार करने वाले टेरेंस का यहां तक पहुंचना किसी मुश्किल रास्ते से कम नहीं था। उन्होंने अपने मेहनत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है जो काफी खास है।बचपन से ही डांस में रूचि रखने वाले इस कोरियोग्राफर के पापा नहीं चाहते थे की उनका बेटा डांस में दिलचस्पी ले और वह चाहते थे कि टेरेंस भी पढ़ाई कर अपने पिता का नाम रौशन करें।
बचपन से ही डांस में दिलचस्पी
हर चीज को पीछे छोड़ते हुए जब टेरेंस को स्कूल में एडमिशन मिला तो इस दौरान उन्हें एक डांस कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करने का मौका मिला। टेरेंस ने ना सिर्फ इस कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट किया बल्कि इसमें जीत भी दर्ज की। इस जीत के बाद टेरेंस ने जैसे डांस को अपना जूनून बना लिया। वह छिपकर कत्थक सिखने लगे और फिर जैसे वह आगे बढ़ते ही गए।
सिनेमा से लेकर टीवी शो में आ चुके हैं नजर
रिपोर्ट्स की माने तो टेरेंस को ‘लगान’ में कोरियोग्राफी का मौका मिला। इस फिल्म के बाद उन्हें अपने काम में मजा नहीं आया और उन्होंने कुछ समय तक इससे दूरी बना ली। बाद में उन्होंने एक फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ काम किया। इसके बाद वह फिटनेस इंस्ट्रक्टर और कोरियोग्राफर बनकर काम करते रहे। वहीं बाद में वह टीवी रियलिटी शो में जज बनकर चर्चा में आए। बाद में उन्होंने ‘इंडिया बेस्ट डांसर’, ‘डांस इंडिया डांस’, ‘नच बलिए’ जैसे शो में बतौर जज काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं टेरेंस
बता दें कि बिग बाजार एंथम ‘द डेनिम डांस’ में काम करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए देश के लोगों को अपना डेनिम डांस फोटो शेयर करने के लिए कहा था। इस तरह टेरेंस ने ‘वर्ल्ड्स लारजेस्ट फोटोबुक’ का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था। एक्टर हॉलीवुड फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ को भी कोरियोग्राफ कर चुके हैं। अगर टेरेंस की जिंदगी की उपलब्धियों को देखे तो यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है।