The Delhi Files: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) जो अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ (The Kashmir Files) और ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) को लेकर चर्चा में रहे हैं। इन फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बना चुके विवेक की अपकमिंग फिल्म (Vivek Agnihotri upcoming movies) की बात करें तो बहुत जल्द वह ‘द दिल्ली फाइल्स’ को लेकर आ रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री की ‘द दिल्ली फाइल्स द बंगाल चैप्टर’ की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। ऐसे में विवेक अग्निहोत्री ने खास दिन को फिल्म की रिलीज तारीख के लिए चुना है। निश्चित तौर पर फैंस को जबरदस्त तोहफा मिलने वाला है। आइए जानते हैं आखिर क्या है यह पूरा माजरा।
The Delhi Files The Bengal Chapter को लेकर क्या बोले Vivek Agnihotri
जहां तक ‘द दिल्ली फाइल्स’ की बात करें तो ‘द दिल्ली फाइल्स द बंगाल चैप्टर’ के फर्स्ट पार्ट को 15 अगस्त 2025 (The Bengal Chapter to release on August 15) को रिलीज किया जाएगा। इसकी जानकारी खुद विवेक अग्निहोत्री ने दी है। उन्होंने एक पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “अपने कैलेंडर पर निशान लगा ले। 15 अगस्त 2025 सालों के शोध के बाद द दिल्ली फाइल्स की कहानी एक भाग के लिए बहुत पावरफुल है। हम आपके लिए द बंगाल चैप्टर लाने के लिए उत्साहित हैं। दो भागों में से पहला जो हमारे इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय का अनावरण करता है।”
The Delhi Files part one release date को लेकर इंतजार खत्म
दूसरे पार्ट को लेकर फिलहाल विवेक अग्निहोत्री ने कुछ भी नहीं कहा है लेकिन लोगों को इंतजार है तो 15 अगस्त 2025 (The Delhi Files part one release date) का जब Vivek Agnihotri एक और सच्चाई से लोगों को रूबरू करवाएंगे। लोग इस फिल्म को लेकर इंतजार करने लगे हैं क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर विवेक अग्निहोत्री की सच्चाई पर आधारित फिल्म निश्चित तौर पर धमाल मचा सकती है। अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म का पिछले लंबे समय से लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
The Delhi Files से पहले The Kashmir Files की हुई थी खूब चर्चा
जहां तक विवेक अग्निहोत्री की बात करें तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म को लेकर वह काफी सुर्खियों में आए थे। जहां इस फिल्म को लगातार विवादों का सामना करना पड़ा तो दूसरी तरफ फिल्म ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से लोगों के दिल जीत लिए थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।