The Elephant Whisperers: ऑस्कर 2023 में बेस्ट डॉक्युमेंट्री शार्ट के लिए ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को अवार्ड दिया गया था। इस फिल्म की खूब चर्चा हुई लेकिन इस सब के बीच एक बार फिर यह सुर्खियों में आ गई है। फिल्म में काम करने वाले कपल बोमन और बेली लाइमलाइट में है लेकिन इस बार मामला काफी अलग है। दरअसल हाल ही में इस कपल ने निर्देशक कार्तिकी गोंसाल्वेस पर बड़ा आरोप लगाया है और बता दिया है कि कैसे मेकर्स ने उनके पैसे वापस नहीं किए। यह मामला फिलहाल काफी चर्चा में है और कपल द्वारा लगाए हुए आरोप के बाद ऑस्कर विनिंग फिल्म सुर्खियों में है।
कार्तिकी ने किया था पैसे लौटाने का वादा
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में बोमन और बेली ने कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में उनकी शादी के दौरान की गई शूटिंग में उन्हें अपनी पोती के लिए बचाए गए पैसे को खर्च करना पड़ा था। इस दौरान करीब 1 लाख खर्च हुए थे लेकिन कार्तिकी ने वादा किया था कि ये पैसे वापस मिल जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब तक वह पैसे लौटाए नहीं गए हैं। बेली का कहना है कि फिल्म को जब अवार्ड मिला और इस फिल्म की काफी लोकप्रियता बढ़ गई उसके बाद हमारे साथ काफी बुरा बर्ताव किया जाने लगा।
ऑस्कर जीतने के बाद बदल गई थी कार्तिकी
फिल्म की डायरेक्टर को लेकर बेली ने कहा कि “जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो कार्तिकी के साथ हमारे अच्छे संबंध बन गए थे। हालांकि फिल्म को जैसे ही ऑस्कर मिला हमने देखा कि उनके बिहेवियर में भी काफी बदलाव आ गया था और धीरे-धीरे उन्होंने दूरियां बना ली थी। कार्तिकी ने हमसे वादा किया था कि वह पैसे लौटा देंगी इसलिए हम उन्हें कॉल भी करते रहे लेकिन वह हमेशा बिजी होने का बहाना बना देती थी।”
ऑस्कर अवार्ड को छूने की भी नहीं दी गई अनुमति
इतना ही नहीं जब ऑस्कर में इस फिल्म को अवार्ड दिया गया तो हमें उस अवार्ड को छूने की अनुमति भी नहीं थी। इतना ही नहीं मुंबई से कोयंबटूर जाने के लिए हमने उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि हमारे पास पैसे नहीं है और उन्हें काम के पैसे दे दिए गए हैं। जब हमने अपना अकाउंट चेक किया तो सिर्फ 60 रुपये थे। कपल के इस खुलासे के बाद लोग हैरान रह गए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।