The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर इस शनिवार जमकर बवाल मचने वाला है क्योंकि इस बार रेखा नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर The Great Indian Kapil Show प्रोमो वीडियो जारी किया गया तो फैंस इसे देखने के बाद क्रेजी हो गए। इस एपीसोड में रेखा (Rekha) न सिर्फ अपनी उम्र बल्कि अमिताभ बच्चन को लेकर भी काफी बेबाक नजर आई। इस दौरान 70 साल की रेखा खुद को 17 साल की बताती है तो वहां मौजूद लोग उनकी नजाकत देख हैरान रह जाते हैं। आइए देखते हैं क्या है प्रोमो।
The Great Indian Kapil Show में उम्र को लेकर ये क्या बोल गयी Rekha
इस प्रोमो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “दिल बेचैन है रेखा जी को देखने के लिए क्वीन आका रेखा जी को नए एपिसोड में इस शनिवार सिर्फ नेटफ्लिक्स पर देखिए।” वीडियो में रेखा की एंट्री होती और वह कहती हैं, “मुझे दिल से चाहने वाले जहां प्यार है वहां मैं हूं। हमें मिलना ही था इस जन्म चाहे किसी राह भी गुजरते।” इसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं रेखा मेम आज आपका चार्म देखो आप आपको देखकर लोग कितने इंस्पायर होते हैं। इस पर रेखा कहती है, “मैं अभी 70 साल की हो गई हूं सुनाई दिया आप लोगों को? 17 साल की हो गई हूं।” इस दौरान उनके चेहरे का एक्सप्रेशन और नजाकत देख लोग वाह करने पर मजबूर हो गए।
The Great Indian Kapil Show में Rekha ने Amitabh Bachchan को लेकर इशारों-इशारों में की बात
इस दौरान कपिल शर्मा एक वाक्ये को याद करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि हम लोग केबीसी खेल रहे थे बच्चन साहब के साथ तो उन्होंने मेरी मां से पूछा कि क्या खाकर पैदा किए थे तो मेरी मां ने कहा दाल रोटी तो इस पर रेखा भी कहती है “दाल रोटी। मुझसे पूछिए ना मुझे एक-एक डायलॉग याद है।”
The Great Indian Kapil Show में हंसते-हंसते लोटपोट हुई Rekha
प्रोमो को देखने के बाद इतना तो तय है कि आने वाले एपिसोड में जमकर हंगामा होने वाला है क्योंकि कृष्णा अभिषेक अमिताभ बच्चन के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में अंत में रेखा यह कहने पर मजबूर हो जाती है कि मार ही डाला। इसके बाद कीकू शारदा उमराव जान बनकर एंट्री करते हैं और कहते हैं, “एक बात आप लोगों को समझ में नहीं आती मैंने कितनी बार कहा है हमारी चोली और डोली हमारे नाप के हिसाब से बनवाया कीजिए। जिस पर रेखा खूब हंसती है।
The Great Indian Kapil Show में Rekha को देख Amitabh Bachchan को लेकर क्या कह रहे लोग
पिछले कुछ समय से यह एपिसोड काफी चर्चा में है और ऐसे में जब इस प्रोमो को जारी किया गया तो इसे देखने के बाद लोग जमकर कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा केबीसी का नाम सुनते ही रेखा के चेहरे पर स्माइल तो दूसरे ने कहा, “इस एपिसोड का तो अमिताभ बच्चन भी इंतजार कर रहे होंगे।” बाकी यूजर्स भी रेखा को शो में देखने के लिए एक्साइटेड नजर आए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।