Home मनोरंजन The Great Indian Kapil Show: ‘खान साहब क्या आप सुन रहे…’ Rekha...

The Great Indian Kapil Show: ‘खान साहब क्या आप सुन रहे…’ Rekha ने Kapil Sharma के साथ बांधा समा, देख मंत्रमुग्ध हुए फैंस

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो में पहुंची रेखा गुलाम अली के गजल को गुनगुनाती नजर आएंगी और इस दौरान उनका साथ देंगे खुद कॉमेडियन। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस तारीफ करने पर मजबूर हो गए हैं।

0
The Great Indian Kapil Show
The Great Indian Kapil Show (Credit-Instagram)

The Great Indian Kapil Show:द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ (The Great Indian Kapil Show) में पहुंचने वाली है एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) और इस दौरान वह गुलाम अली (Gulam Ali) के गजल पर समा बांधती हुई नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से एक वीडियो चर्चा में है जिसमें रेखा कपिल के साथ गुलाम अली के गजल ‘चोरी तो नहीं की है’ को गुनगुनाते हुए नजर आए। इस वीडियो को सुनने के बाद फैंस निश्चित तौर पर इंप्रेस हो गए हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। खास बात यह है कि इस दौरान कपिल शर्मा भी उनका साथ देते दिखे। आइए देखते हैं यह वीडियो।

The Great Indian Kapil Show में Rekha ने अपनी आवाज से चलाया जादू

वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “खान साहब क्या आप सुन रहे हैं।” इस वीडियो में आप देखेंगे कि रेखा हाथ में माइक लेकर गुलाम अली के गजल ‘चोरी तो नहीं की है’ को गुनगुनाती है। उसके बाद कपिल शर्मा भी उनका साथ देते हैं। दोनों की आवाज में वह कसक वह जादू है जो निश्चित तौर पर फैंस को दीवाना बना देने के लिए काफी है। इस वीडियो को देख इतना तय है कि एपिसोड में जमकर मस्ती और मजाक होने वाला है। इसके अलावा एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलने वाला है। वीडियो में कपिल और रेखा की जुगलबंदी और आवाज निश्चित तौर पर फैंस को दीवाना बना देने के लिए काफी है।

The Great Indian Kapil Show में Rekha के इस Video पर प्यार लुटा रहे लोग

इस वीडियो को 44000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और इस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा रेखा जी हमेशा एनर्जेटिक तो एक ने कहा इस एपिसोड का इंतजार है। एक ने लिखा वाह तो बाकी यूजर्स भी प्यार लुटाने में पीछे नहीं हैं। एक ने लिखा मैम आप लीजेंड हैं बॉलीवुड सुपरस्टार। एक ने कहा वाह स्माइल किंग इंडियन बेस्ट कॉमेडी शो कपिल शर्मा।

The Great Indian Kapil Show में Rekha लगाएंगी एंटरटेनमेंट का तड़का

कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंची रेखा तड़का लगाती हुई दिखाई देंगी और इस दौरान अमिताभ बच्चन को लेकर भी बात करती हुई नजर आएंगी। इशारों इशारों में वह कुछ ऐसा कह जाती है जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा है। वह बताती है कि उन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्म का हर डायलॉग याद है। अब ऐसे में एपिसोड में क्या होता है इसके लिए इंतजार करना होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version