Home मनोरंजन The Great Indian Kapil Show: ‘अंदर सब संभालना…’ लुंगी में एक्शन कर...

The Great Indian Kapil Show: ‘अंदर सब संभालना…’ लुंगी में एक्शन कर Varun Dhawan की हुई हालत खराब, Baby John एक्टर ने लगवाए ठहाके

The Great Indian Kapil Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में मस्ती का तड़का लगने वाला है क्योंकि नजर आएंगे वरुण धवन और उनकी बेबी जॉन टीम, ऐसे में फिल्म में एक्शन सीन को लेकर वह कुछ ऐसा कह जाते हैं जो आपको हंसने के लिए मजबूर कर देगा।

0
The Great Indian Kapil Show
The Great Indian Kapil Show (Credit- Instagram)

The Great Indian Kapil Show:द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ (The Great Indian Kapil Show) में मस्ती का तड़का लगाने के लिए ‘बेबी जॉन‘ (Baby John)  स्टार आ रहे हैं और इस दौरान एटली से लेकर वरुण धवन (Varun Dhawan) तक मस्ती का माहौल सेट करते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो काफी चर्चा में है जिसमें लिखा गया है, “एक्शन पैक एंटरटेनमेंट आपके रास्ते में आ रहा है।” वीडियो में आप देखेंगे कि वरुण कपिल शर्मा को रोस्ट करते हुए नजर आते हैं तो वही इस दौरान लूंगी में एक्शन करने को लेकर वह कुछ ऐसा कहा जाता है जो सभी को हंसने के लिए मजबूर कर देता है।

The Great Indian Kapil Show में Varun Dhawan ने किया Baby John को लेकर खुलासा

इस प्रोमो में कहा जाता है दिस शो इज हाईजैक और कपिल और अर्चना पूरन सिंह बंदूकधारी के बीच में दिखाई देते हैं। फैंस को तगड़ा झटका लगा जब डुप्लीकेट शाहरुख खान जवान के किरदार में दिखाई देते हैं और कहते हैं आज यह शो तुम्हारे हिसाब से नहीं मेरे हिसाब से चलेगा। फिर धमाकेदार फाइनल का खुलासा होता है। और ‘बेबी जॉन’ एक्टर वरुण धवन दिखाई देते हैं। कपिल शर्मा कहते हैं कि “आपने पहली बार लुंगी पहनकर एक्शन किया है कोई दिक्कत तो नहीं हुई आपको।” इस पर वरुण कहते हैं, “दिक्कत हुई ना अंदर का सब संभालना पड़ता है बहुत।”

The Great Indian Kapil Show में डुल्पलिकेट Jawan और Kapil Sharma को Varun Dhawan ने किया रोस्ट

वहीं सुनील ग्रोवर डुप्लीकेट जवान बनकर आते हैं और कहते हैं एकदम ओरिजिनल बेबी जॉन लग रहे हैं। तो कपिल कहते हैं सब यहां ओरिजिनल है आप बस डुप्लीकेट हैं। वहीं कपिल और सुनील को रोस्ट करते हुए वरुण धवन कहते हैं कि मुझे एक बात समझ में नहीं आती है कि जब आप लोग एयरपोर्ट सेटिंग में होते हैं तो लड़ते क्यों हैं। इसके बाद दोनों शरमा कर पीछे देखने लगते हैं।

The Great Indian Kapil Show में Varun Dhawan का डांस और Kapil Sharma की फ्लर्टिंग से माहौल होगा रंगीन

वहीं कपिल शर्मा भी मस्ती का माहौल सेट करते हुए दिखाई देते हैं और एटली के साथ जमकर मजे लेते हैं। इस दौरान वामिका गब्बी की आंखों की तारीफ करते हुए कपिल कहते हैं कि यह काफी खूबसूरत है। वरुण धवन पूल डांस करते हुए भी दिखाई देते हैं इस प्रोमो को देखने के बाद इतना तो तय है कि फाइनल एपिसोड धमाकेदार होने वाला है जिसे आप इस शनिवार देख सकते हैं। गौरतलब है कि कीर्ति सुरेश और वरुण धवन की एटली निर्देशित फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version