Monday, December 23, 2024
Homeमनोरंजनकई ब्लॉकबस्टर को मात देने वाली Fawad-Mahira की The Legend of Maula...

कई ब्लॉकबस्टर को मात देने वाली Fawad-Mahira की The Legend of Maula Jatt क्यो है खास? क्या पाकिस्तानी फिल्म भारत में बजा पाएगी डंका

Date:

Related stories

घर बैठे हो रहे हैं बोर, आज ही देखें Pakistani एक्ट्रेस Mahira Khan के ये 5 सुपरहिट ड्रामे

Mahira Khan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) पकिस्तान...

The Legend of Maula Jatt: ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend of Maula Jatt) पाकिस्तानी फिल्म जिसे लेकर सालों से विवाद जारी है। फिल्म को भारत में रिलीज करने के लिए भी काफी कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा और ऐसे में 2 साल के बाद यह आखिरकार 2 अक्टूबर 2024 को भारत में रिलीज की जा रही है। पाकिस्तानी इंडस्ट्री के लिए यह फिल्म काफी मायने रखती है क्योंकि यह सबसे महंगी के साथ-साथ बड़े स्केल पर बनाई गई फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर शुमार है। इतना ही नहीं पाकिस्तान सहित कई देशों में इस फिल्म का जलवा नजर आया है और यह कमाई के मामले में ऑन टॉप रही है।

इन सितारों से सजाई गई The Legend of Maula Jatt

जहां तक इस फिल्म की खासियत की बात करें करें तो इसे बनाने के लिए मेकर्स ने काफी मेहनत की है। इसे बनाने के लिए करीब 10 साल इंतजार करने पड़े और तब जाकर बनी ‘द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट’। फिल्म को हिट करने के लिए इसमें स्टार कास्ट को काफी बड़ी की से चुना गया है। इसमें फवाद खान के साथ माहिरा खान (Mahira Khan), हमजा अली अब्बासी हुमैमा मलिक सहित बाबर अली और एहसान खान जैसे सितारे नजर आए जो इस फिल्म को खास बनाने के लिए काफी है।

The Legend of Maula Jatt की क्या है कहानी

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह मौला जट्ट की भूमिका में नजर आए फवाद खान और नूरी जट्ट के किरदार में दिखीं अली अब्बासी घूमती है। उनके बीच की दुश्मनी को लोगों ने खूब पसंद किया।

The Legend of Maula Jatt की कमाई और बजट

जहां तक फिल्म की कमाई की बात करें तो कहा जा रहा है कि 70 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी। द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट ने दुनिया भर में 400 करोड़ की कमाई की है और इसे 25 देश में 500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। दुनिया भर में इस फिल्म को काफी प्यार मिला लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या भारत में कमाई करती है क्योंकि इस फिल्म को 2022 में भी भारत में रिलीज करने की तैयारी थी लेकिन तमाम विवादों के बाद और अनिश्चित काल के लिए फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories