Home मनोरंजन The Raja Saab: ‘जश्न स्टाइल में मनाया जाएगा…’ 10 अप्रैल 2025 को...

The Raja Saab: ‘जश्न स्टाइल में मनाया जाएगा…’ 10 अप्रैल 2025 को रिलीज नहीं होगी Prabhas की फिल्म, जानिए मेकर्स की प्लानिंग

The Raja Saab: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज तारीख को किया गया पोस्टपोन, आइए जानते हैं आखिर कब हो रही है यह हॉरर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रिलीज, इस बात की पुष्टि खुद मेकर्स ने की है।

0
The Raja Saab
The Raja Saab (Credit-x)

The Raja Saab: प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं उनकी फिल्म ‘द राजा साब’ (The Raja Saab) की जिसमें पैन इंडिया स्तर पर प्रभास एक बार फिर जलवा दिखाने के लिए तैयार है। लगभग 200 से 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि अब यह फिल्म की रिलीज तारीख बदल दी गई है। पहले ‘द राजा साब’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने इस पर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं आखिर कब हो रही है यह फिल्म रिलीज और प्रभास के फैंस का इंतजार कब खत्म होने वाला है।

कब रिलीज हो रही है Prabhas की The Raja Saab

‘द राजा साब’ मेकर्स ने x प्लेटफार्म पर इस बात की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा, “स्वैग को अधिकतम तक बढ़ाया गया और अब आपका जश्न स्टाइल में मनाया जाएगा। 23 अक्टूबर को एक शाही दावत का इंतजार है।” इस पोस्ट से इतना तो साफ है कि अब यह फिल्म 10 अप्रैल को नहीं बल्कि 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही पोस्ट में लिखा गया कि वह 23 अक्टूबर को आ रहा है। मारुति के निर्देशन में बनने वाली ‘द राजा साब’ फिल्म को लेकर पिछले लंबे समय से लगातार बज बरकरार था जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

आखिर क्यों टल गई है Prabhas की The Raja Saab

प्रभास की ‘द राजा साब’ की रिलीज तारीख टलने के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। दरअसल बीते दिन यह खबर आई थी कि ‘फौजी’ की शूटिंग के दौरान प्रभास चोटिल हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि ‘द राजा साब’ फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है जिस वजह से मेकर्स को यह फैसला लेना पड़ा है। हालांकि इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Prabhas की The Raja Saab में कौन कौन स्टार आएंगे नजर

जहां तक बात करें प्रभास की ‘द राजा साब’ फिल्म की तो इसमें प्रभास के अलावा मालविका मोहनन, ऋद्धि कुमार और निधि अग्रवाल नजर आने वाली है। प्रभास की एक और फिल्म ‘फौजी’ भी लाइनअप है जिसकी शूटिंग फिलहाल जारी बताई जा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version