Friday, November 15, 2024
HomeमनोरंजनThe Sabarmati Report Audience Review: 'सच बोलने वालों को वो सरफिरा…' Vikrant...

The Sabarmati Report Audience Review: ‘सच बोलने वालों को वो सरफिरा…’ Vikrant Massey का प्रदर्शन शानदार, देखें फैंस के रिएक्शन

Date:

Related stories

The Sabarmati Report Audience Review: 27 फरवरी 2002 भारत के इतिहास का वह दिन जब गुजरात के गोधरा में 90 निर्दोष यात्रियों की जान गई। इसी कहानी को विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) में दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। गोधरा की घटना की सच्चाई आखिर क्या है आप इस फिल्म के जरिए देख सकते हैं जिसे बहुत हद तक उतारने की कोशिश की गई है। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर ऑडियंस से किस कदर मिला प्यार इसे जानने के लिए आइए देखते हैं फैंस रिएक्शन।

The Sabarmati Report में सच्चाई की तह तक जाने के लिए Vikrant Massey कर रहे जद्दोजहद

जहां तक इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह समर कुमार यानी विक्रांत मैसी के इर्द- गिर्द घूमती है जो इसमें एक स्थानीय पत्रकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। गोधरा घटना की तह तक जाने के लिए वह उस घटनास्थल पर पहुंचते हैं जहां पहले से मीडिया इस घटना को खंगाल रही थी। ऐसे में सच्चाई की अंत तक जाने के लिए विक्रांत बारीकी से इस घटना पर ध्यान देते हैं। उनका साथ निभाती हुई नजर आती है रिद्धि डोगरा जो इस फिल्म में एक एंकर की भूमिका में दिखाई दे रही है। कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को देखने के बाद आप दीवाने हो जाएंगे। इस सबसे हटके फिल्म में राशि खन्ना जूनियर के किरदार में छा गई है।

‘सरफिरे ही इतिहास बनाते हैं’ विवादों के बाद आई The Sabarmati Report

धीरज सरना के निर्देशन और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर पिछले लंबे समय से क्रेज बरकरार था। जहां कुछ लोग इस फिल्म पर विवाद भी कर रहे थे लेकिन रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इसका जलवा देखने को मिला है। इसे लेकर @balajimotionpic की तरफ से लिखा गया, “सच बोलने वालों को वो सरफिरा कहते हैं लेकिन सरफिरा ही इतिहास बनाते हैं।”

The Sabarmati Report Audience Review: लोग हुए कायल

ऐसे में इस फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स विक्रांत मैसी के किरदार के कायल हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, “मीडिया को लेकर अब हमें सतर्क रहने की जरूरत है।” एक ने लिखा, “कुछ फिल्में ऐसी होती है जिसका असर सबसे ज्यादा पड़ता है छुपी सच्चाई और चुप्पी की कीमत।” एक ने लिखा, “ईमानदार आई ओपनिंग द साबरमती रिपोर्ट इतिहास के उस साइड को उजागर करती है जिसे हम सब को सामना करना चाहिए। तो एक ने लिखा इस फिल्म ने दिल को छू लिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories