Home मनोरंजन National Film Awards 2023 में इन फिल्मों का रहा बोलबाला, इस अभिनेत्री...

National Film Awards 2023 में इन फिल्मों का रहा बोलबाला, इस अभिनेत्री को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

National Film Awards 2023 मे कई फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला। इसी के साथ आपको बता दें कि, इस नेशनल फिल्म अवार्ड में दो अभिनेत्रियों को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। वही साउथ इंडस्ट्री के एक मशहूर कलाकार को बेस्ट एक्टर के रूप में देखा गया।

0

National Film Awards 2023: 69 वें नेशनल फिल्म अवार्ड के विनर की अनाउंसमेंट 24 अगस्त को की गई थी। ऐसे में आपको बता दें कि, इस अवार्ड में तेलुगू इंडस्ट्री का बोलबाला देखने को मिला। पिछले कुछ समय से साउथ इंडियन इंडस्ट्री दर्शकों के दिलों पर राज करती हुई नजर आ रही है। फिर वो “बाहुबली” हो या फिर “पुष्पा द राइज” हर किसी के मुंह पर साउथ इंडियन फिल्मों का ही नाम चढ़ा हुआ है। ऐसे में आपको बता दें कि, बॉक्स ऑफिस के बाद अब नेशनल फिल्म अवार्ड में भी तेलुगु फिल्में अपनी धाक जमाते हुए नजर आ रही है।

तेलगु फिल्मों का बोलबाला

साउथ इंडियन इंडस्ट्री की फिल्म “आरआरआर” ने नेशनल फिल्म अवार्ड मे 6 अवार्ड्स अपने नाम किए तो वही अल्लू अर्जुन की “पुष्पा द राइज” ने दो अवार्ड्स जीते। “आरआरआर” को नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर, बेस्ट फीमेल फुल एंटरटेनमेंट, बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवार्ड, बेस्ट कोरियोग्राफी, बेस्ट स्पेशल इफेक्ट और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन जैसे अवार्ड दिए गए। वहीं “पुष्पा द राइज” के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर के तौर पर चुना गया। इसी के साथ फिल्म को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर कैटिगरी का अवार्ड भी मिला।

इन अभिनेत्रियों को मिला बेस्ट एक्ट्रेस

बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” के बाद एक बार फिर सुर्खियों का हिसा बनती हुई नजर आ रही है। दरअसल नेशनल फिल्म अवार्ड में आलिया भट्ट को “गंगूबाई काठियावाड़ी” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। इस फिल्म में आलिया ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता था। वही कृति सेनन भी बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। कृति सेनन को भी फिल्म “मिमी” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। कृति सेनन इस फिल्म में सेरोगेसी मदर का किरदार निभा कर लोगों के दिलों पर राज करती हुई नजर आई थी।

विक्की कौशल की इस फिल्म को मिले कई अवार्ड्स

इसी के साथ विक्की कौशल की “सरदार उधम” फिल्म को भी नेशनल फिल्म अवार्ड में कई अवार्ड्स दिए गए। यह फिल्म शुजीत सरकार के ऊपर बनाई गई है। ऐसे में आपको बता दें कि, विक्की कौशल की इस फिल्म को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट ऑडियोग्राफी और बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन जैसे अवार्ड्स से नवाजा गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version