Saturday, November 23, 2024
Homeमनोरंजनये हैं OTT पर तहलका मचाने वाली टॉप 5 हॉरर वेब सीरीज,...

ये हैं OTT पर तहलका मचाने वाली टॉप 5 हॉरर वेब सीरीज, इनमें ‘डर के आगे भी दहशत है’

Date:

Related stories

Top 5 Horror Web Series: ओटीटी के इस दौर में आए दिन कोई न कोई वेब सीरीज रिलीज होती है। अगर आप भी वेब सीरीज के दीवाने हैं तो आपके लिए यहां रोमांटिक से लेकर हॉरर कहानी मिल जाएगी। कई दर्शकों को डरावनी वेब सीरीज देखने में काफी मजा आता है और वह इस तरह की कहानी को काफी इंजॉय भी करते हैं। अगर आप भी उस लिस्ट में शामिल हैं तो हम आपको ओटीटी की 5 सबसे डरावनी वेब सीरीज की लिस्ट बता रहे हैं। आप इन सीरीज को वीकेंड पर इंजॉय कर सकते हैं। ये वेब सीरीज देखने के बाद आप भी सोचेंगे कि डर के आगे भी दहशत है।

दि हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस (The Haunting of Hill House)

अगर आप थ्रिलर वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं तो आप इस वेब सीरीज को आज ही देख लें। 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज की कहानी काफी अलग और डरावनी है। इस कहानी में एक परिवार वर्तमान और अतीत में फंसे नजर आ रहे हैं और यहां से निकलने के लिए वह काफी मुश्किलों का सामना करते हैं। कई सीन्स काफी खौफनाक हैं।

Also Read: बिग बॉस की ट्रॉफी को जितने के बाद MC Stan की फीस में हुआ इजाफा, 1 रील बनाने की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

दि मिडनाइट क्लब ( The Midnight Club)

https://youtu.be/X3cCROeOQLQ

रिहैब सेंटर की यह कहानी देखकर आप सिहर उठेंगे। वेब सीरीज में मौत के करीब पहुंचे कई मरीज नजर आ रहे हैं। वहीं यंग ग्रुप में आठ लोग मौजूद हैं जो अपनी-अपनी खौफनाक फीलिंग्स और एक्सपीरियंस बता रहे हैं।

द हॉन्टिंग ऑफ बली मैनर (The Haunting of Bly Manor)

यह एक केयरटेकर की खौफनाक कहानी है जो किसी के घर में दो बच्चों की देख-रेख करने जाती है। अचानक ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से वेब सीरीज से हॉरर है। कहानी जानने के लिए आप इस वेब सीरीज को देख सकते हैं।

मिडनाइट मास (Midnight Mass)

 

इस वेब सीरीज को देखकर आप पसीने से भींग जाएंगे। डर क्या है आप इस बात से रूबरू होने के लिए इस वेब सीरीज को जरूर एन्जॉय कर सकते हैं। यह आयरलैंड के 127 लोगों की एक कहानी है।

मैरियन (Marianne)

नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस वेब सीरीज को देखकर आप डर जाएंगे। इस वेब सीरीज की कहानी काफी अलग और खौफनाक है।

Also Read: भारत में George Soros के निशाने पर PM Modi, लोकतांत्रिक ढांचे पर वार करने की बात को लेकर कांग्रेस ने भी लगाई लताड़

 

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories