Thursday, December 19, 2024
HomeमनोरंजनTop Upcoming OTT Releases this Week: मचेगा तहलका जब स्ट्रीम होंगी ये...

Top Upcoming OTT Releases this Week: मचेगा तहलका जब स्ट्रीम होंगी ये मूवीज और सीरीज, आज ही कर लें डेट लॉक

Date:

Related stories

Top Upcoming OTT Releases this Week: ओटीटी लवर्स के लिए एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं है लेकिन फिर भी बेस्ट ऑफ द बेस्ट ढूंढना आपके लिए हमारा काम है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ओटटी पर रिलीज होने वाली बेहतरीन मूवीस और वेब सीरीज की ऐसी लिस्ट जो आपके वीकेंड को बना देगी और भी धमाकेदार। आइए जानते है इस वीक कौनसी वेब सीरीज और मूवीज जो ओटीटी पर मचाएंगी तहलका।

बडी को करें एन्जॉय

एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर जिसका नाम होता है पल्लवी उसकी एक एक्सीडेंट में मौत हो जाती है और उसके शरीर के पार्ट्स को डॉक्टर निकाल कर ट्रांसप्लांट कर देते हैं लेकिन उसकी आत्मा निकालकर एक टेडी बेयर में समा जाती है और इसी मिस्ट्री को सॉल्व करने में बड़े बड़े हो जाते है कन्फ्यूज । ये जबरदस्त मूवी आप देख 30 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

इंटेरोगेशन में हैं मिस्ट्री थ्रिलर

अगर आपको मिस्ट्री थ्रिलर देखने का शौक है तो ये सीरीज आपके लिए परफेक्ट है। एक रिटायर्ड जज के मर्डर से शुरू हुई इस कहानी में आपको पुलिस इंटेरोगेशन ,इन्वेस्टिगेशन और जद्दोजहद का ऐसा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा को आपकी सोच को हिला सकता है। दर्शन जरीवाला, राजपाल यादव ,गिरीश कुलकर्णी और यशपाल शर्मा ने इस सीरीज में लीड किरदार निभाए है। ये सीरीज 30 अगस्त को Zee5 पर स्ट्रीम होगी।

ओल्नी मर्डर इन द बिल्डिंग है सस्पेंस और थ्रिल

सस्पेंस और थ्रिलर के दीवानों के लिए एक बेहतरीन सीरीज रिलीज होने जा रही है जिसका नाम है ओन्ली मडर इन माय बिल्डिंग इस मूवी में आपको मिलेगा मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस का ऐसा तड़का जो आपने आज तक नहीं देखा होगा। यह वेब सीरीज हुलू एप पर 27 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

कोंग और गॉडजिला द न्यू अंपायर

किंग कोंग और गॉडजिला के ऊपर बनी फिल्में दुनिया भर में अपना तहलका मचा चुकी है और ओटटी पर इस बार किंग कोंग और गॉडजिला लेकर आ रहे हैं अपना नया अंपायर बनाने का ऐसा कोहराम जिसको देखकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे यह मूवी जल्द रिलीज होने जा रही है सिर्फ और सिर्फ जिओ सिनेमा पर 29 अगस्त को ।

लॉर्ड ऑफ रिंग्स – सीजन 2

इस सीरीज के पहले सीजन ने दुनियाभर में अपना डंका बजाया और फैंस की डिमांड के बीच अब इंतजार खत्म हुआ है और प्राइम वीडियो पर 29 अगस्त को इस सीरीज का सीजन 2 द रिंग्स ऑफ पावर स्ट्रीम होने जा रहा है। हम आपको इस सीरीज का ज्यादा स्पॉयलर न देते हुए बस इतना कहेंगे की अगर आपने पहला सीजन देखा है तो ये सीजन आपके एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जायेगा।

मुर्शीद सोच का नजरिया बदल देंगे

मुंबई के एक्स डॉन के ऊपर बेस्ड इस थ्रिलर में केके मेनन ने लीड रोल।निभाया है। एक महा खलनायक की जिंदगी के उतार चढ़ाव और अर्श से फर्श पर आती जिंदगी के वो पहलू जो आपकी सोच का नजरिया बदल देंगे। नेटफिक्स पर 30 अगस्त को स्ट्रीम होने जा रही इस सीरीज में एंटरटेनमेंट का ऐसा तड़का लगाया गया है जो आपको बोर नहीं होने देगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories