Friday, December 20, 2024
HomeमनोरंजनUI Movie X Review: साइंस और फिक्शन का ऐसा धमाल देख पब्लिक...

UI Movie X Review: साइंस और फिक्शन का ऐसा धमाल देख पब्लिक हो रही बेहाल, क्या दर्शकों के इंटेलीजेंस से ऊपर है फ़िल्म UI?

Date:

Related stories

Premanand Maharaj: ‘मोबाइल से गंदी बातें देखना..,’ नए साल में नई शुरुआत करने को हैं इच्छुक, तो सुनें गुरु प्रेमानंद की ये बात

Premanand Maharaj: नए साल की शुरुआत से पहले इसको लेकर उत्साह बढ़ता नजर आ रहा है। पुरुष से लेकर महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चें, आगामी वर्ष में नई शुरुआत करने को आतुर हैं। उनके मन में तमाम तरह के सवाल भी हैं। ऐसा ही एक युवा है जिसकी उम्र 18 वर्ष है और वो ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहता है।

UI Movie X Review: कन्नड़ फिल्म UI का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है । फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जिसके बाद फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक और एक्टर दोनों ही उपेन्द्र राव है। ऐसे में अगर इस वीकेंड पर आप भी अपने फैमिली के साथ फिल्म देखने का प्लान बना रही है। तो हमारी ये रिपोर्ट आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे कि लोग UI मूवी के एक्स रिव्यूज (UI Movie X Review) को। जिसके चलते बाद आप ये समझ पाएंगे कि आपको ये दिल। देखी है या नहीं।

उपेन्द्र राव की फिल्म यूआई पर आ रहे दर्शको के रिव्यू

दरअसल साउथ एक्टर उपेन्द्र राव अपनी फिल्म UI से लंबे समय के बाद निर्देशन में वापसी कर रहे है। फिल्म UI एक काल्पनिक कहानी है। काल्पनिक कहानी के साथ साथ इसमें science का भी तड़का लगाया गया है। फिल्म UI आने वाले समय पर बनाया गया है। जिसमें दिखाया गया है कि आने वाले समय में ग्लोबल वार्मिंग हमें क्या क्या छती पहुंचने वाला है। साथ ही फिल्म में एक मैसेज भी दिया गया है जो आपको फिल्म देख कर पता लगेगा। फिल्म के रिलीज होते हो दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं (UI Movie X Review) देनी शुरू कर दी है।

(UI Movie X Review) दर्शको को पसंद आ रही फिल्म

बता दे कि फिल्म में उपेन्द्र राव ने लीड रोल निभाया है। उपेन्द्र राव फिल्म यूआई को लेकर काफी समय से चर्चा में थे। अब फिल्म के सामने आने के बाद से ही दर्शकों की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। बता दे कि दर्शक फिल्म देखने के बाद उपेन्द्र की खुब तारीफ कर रहे है। साथ ही मजाक मजाक में कह रहे है कि फिल्म को समझने के लिए हाई आईक्यू चाहिए। बता दे कि एक यूजर ने फिन्म के स्क्रीन की एक तस्वीर खींच के लगाई है। (UI Movie X Review) जिसपर लिखा है If you are intelligent get out of the theater right now. कुल मिलाकर फिल्म पर लोगो की साकारात्मक प्रतिक्रिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Also Read: https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/vijay-sethupathis-film-viduthalai-part-2-is-creating-a-stir-in-the-theatres-got-8-4-rating-as-soon-as-it-was-released-know-what-is-the-opinion-of-the-audience/553554/

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories