Urfi Javed: उर्फी जावेद बन गई ड्रैगन जावेद! उनका लेटेस्ट लुक देखने के बाद लोगों का माथा घूम गया है और एक बार फिर वह यह साबित करने में कामयाब हुई कि उनकी क्रिएटिविटी का वाकई कोई जवाब नहीं है। सोशल मीडिया पर उनका लेटेस्ट आउटफिट चर्चा में है जिसमें वह ड्रैगन बनी हुई नजर आ रही है। खास बात यह है कि वह खुद को भी ड्रेक्ररीज कहती हुई दिखी। सोशल मीडिया पर फिलहाल उर्फी का यह लेटेस्ट अंदाज चर्चा में है और एक बार से हेटर्स जमकर मजे लेने में पीछे नहीं हैं। Urfi Javed अपने हटके अंदाज में सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही है।
Urfi Javed का यह ड्रैगन वाला अंदाज देख लोगों की चौंधियाई आंखें
उर्फी जावेद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए खुद को ड्रेक्ररीज कहा है। जहां तक इस वीडियो की बात करें तो वह ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही है जिसमें वन शोल्डर फुल स्लीव है। वहीं इसे अलग टच देते हुए उर्फी जावेद ने इस पर आर्टिफिशियल ड्रैगन को लपेटती हुई नजर आ रही है। खास बात यह है कि इसमें लाइट भी लगे हुए हैं। पलक झपकते यह ड्रैगन जल उठते हैं और उर्फी की ड्रेस में लाइट जलने लगती है। यह हटके ड्रेसिंग स्टाइल वाकई किसी को भी हैरान कर देने के लिए काफी है। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करते हुए एक बार फिर जबरदस्त हेयर स्टाइल के साथ न्यूड मेकअप में वह तड़का लगाती दिखी है।
Urfi Javed को देखकर यूजर्स ने बनाया मुंह
उर्फी जावेद के इस लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कमेंट करने लगे। एक ने लिखा ड्रैगन की मां तो दूसरे ने कहा कार्टून लग रही हो। एक यूजर ने कहा इसी विष को खुद पी लो ताकि हमें यह सब देखना ना पड़े तो एक ने कहा इसका कभी कुछ नहीं हो सकता। एक यूजर ने लिखा अब तो सुधर जाओ तो एक ने लिखा क्या करवा कर मानेगी यह लड़की।
इस शो में नजर आई थी Urfi Javed
उर्फी जावेद अपने काम से ज्यादा सोशल मीडिया पर हटके फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती है। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर चैंपियन का टशन’ में उर्फी को आखिरी बार देखा गया था जहां वह मनीषा रानी के साथ पहुंची थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।