Urfi Javed: शाम को स्नैक्स के तौर पर समोसे का लुत्फ उठाते तो आपने जरूर देखा होगा। आपने खुद भी एंजॉय किया होगा लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि समोसे से आउटफिट भी बनाया जा सकता है। अगर नहीं तो आपकी यह हसरत अब पूरी होने वाली है क्योंकि उर्फी जावेद (Urfi Javed) समोसे की बनी ड्रेस को लॉन्च करती हुई दिखी। शायद आपको झटका ना लगे क्योंकि अतरंगी स्टाइल को ऑन टॉप रखने के लिए उर्फी हमेशा जानी जाती है। ऐसे में एक बार फिर वह यूजर्स को निराश नहीं करती है और अपने हटके फैशन से चर्चा में आ जाती है। हमेशा की तरह कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Urfi Javed के इस लेटेस्ट लुक में समोसे का दिखा कमाल
जहां तक इस वीडियो की बात करें तो इसमें दिखाई देता है कि उर्फी जावेद चाय और समोसे का लुत्फ उठा रही है। इस दौरान उनके बगल में बैठी एक महिला उनसे कहती है तू किसी भी चीज का आउटफिट बना सकती है राइट। इस पर वह कहती है हां कोशिश करती हूं। इस पर वह महिला कहती हैं समोसे का बनाकर दिखा यह चैलेंज है। इस पर उर्फी सोच में पड़ जाती है और फिर कहती है ठीक है चैलेंज एक्सेप्टेड। अगले ही पल उर्फी जावेद कैमरे पर समोसे के आउटफिट में तैयार होकर नजर आती है। क्रॉप टॉप के ऊपर समोसे को ब्रालेट डिजाइन में स्टाइल कर वह अपने इस यूनिक फैशन सेंस से निश्चित तौर पर लाइमलाइट में आ गई।
Urfi Javed को देख ट्रोलर्स ने उड़ाई खिल्ली
उर्फी जावेद के इस वीडियो को देखने से पहले शायद आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि समोसे की यह ड्रेस ऐसी भी बन सकती है। एक्ट्रेस ने यह कर दिखाया। उसने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मिमोसा या समोसा।” वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, “अरे दीदी कुछ ज्यादा नहीं हो गया।” तो एक ने लिखा शुक्र है टॉप नहीं निकला। तो एक ने लिखा यह उर्फी जावेद के स्टैंडर्ड का आउटफिट नहीं है तो एक ने लिखा भूख लगी है। दूसरे ने कहा, “गरीबों को दान कर दो समोसा।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।