Home मनोरंजन ‘1000 रुपये निकालो…’ मेजिकल लुक के बाद सरेआम ये किससे पैसे मांगती...

‘1000 रुपये निकालो…’ मेजिकल लुक के बाद सरेआम ये किससे पैसे मांगती दिखीं Urfi Javed, लोग बोले- ‘India’s got latent रोड पर’

Urfi Javed: उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक शख्स से, 1000 रुपए मांगती हुई नजर आई लेकिन क्यों। हालांकि इसे देखने के बाद लोग उर्फी को ट्रोल करने लगे।

0
Urfi Javed
Urfi Javed (Credit- Instagram)

Urfi Javed: यूनीक चीज करने में उर्फी जावेद (Urfi Javed) कभी भी पीछे नहीं रहती हैं। ऐसे में बीते दिन उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सेकंड में वह एक के बाद एक लुक बदलती नजर आई थी। वहीं इस सब के बीच एक वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान रह गए जिसमें वह खुलेआम एक शख्स से 1000 रुपए मांगते हुए नजर आई। दरअसल Video में आप देखेंगे कि उनके सामने एक शख्स अपना कारनामा दिखा रहा होता है और इस दौरान अपने बॉडी के बोन्स को फ्लॉन्ट करते हुए दिख रहा है। वहीं उस कारनामे को देखने के बाद उनसे 1000 रुपए मांगती है।

Urfi Javed हुई इस लड़के से इंप्रेस

वीडियो में आप देखेंगे कि पैप्स के सामने एक शख्स उर्फी जावेद को इंप्रेस करने के लिए अपनी बॉडी के बोनस को फ्लॉन्ट करती दिखाई देती है। वहीं यह सब देखने के बाद उर्फी हंसते हुए कहती है कि चलो 1000 रुपए निकलो फ्री में थोड़ी करवा रही थी। उसके बाद वह शख्स उर्फी जावेद को 1200 रुपये देता है लेकिन उर्फी हंसकर उसे वापस दे देती है। उर्फी जावेद के इस वीडियो को शेयर करते हुए Viral Bhayani ने कैप्शन में लिखा, “उर्फी जावेद मिस्टर फ्लैक्सिबल से मिली और उस लड़के के साथ उर्फी का हंसी मजाक वाकई खतरनाक था।”

Urfi Javed को लोग करने लगे खूब ट्रोल

इस वीडियो को देखने के बाद उर्फी जावेद को लोग एक बार फिर जमकर टोल कर रहे हैं। एक ने कहा, “उर्फी अगर कैमरा सामने नहीं होता पक्का पैसे लेती गारंटी।” तो एक ने कहा उर्फी सोच रही होगी मैं तेरे वास्ते नाची चल पैसा दे। एक ने कहा भाई क्या चल रहा है दुनिया में लोग इसको देख रहे हैं। एक ने लिखा रामदेव का बेटा कामदेव तो एक ने लिखा इंडियाज गोट लेटेंट रोड पर तो एक ने लिखा उस लड़के का टैलेंट फायर।

मेजिकल ड्रेस पहनकर चर्चा में आई Urfi Javed

गौरतलब है कि उर्फी जावेद बीते दिन अपने मेजिकल लुक से हर किसी को इंप्रेस कर गई। जहां वह पलक झपकते फटाफट 4 ड्रेस बदलती हुई नजर आई थी। इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी हैरान रह गए थे। वह ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करने को लेकर चर्चा में रही।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version