Urfi Javed: उर्फी जावेद वह नाम हैं जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी अतरंगी ड्रेस की वजह से चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं और लाइमलाइट में रहने के लिए उन्हें किसी बहाने की जरुरत नहीं होती हैं। उर्फी जहां इंस्टाग्राम पर अतरंगी ड्रेसिंग सेन्स से फैंस को चौंकाती हैं वहीं ट्विटर पर किसी न किसी मुद्दे पर बेबाकी से अपना बयान रखती हैं। एक्ट्रेस इस बार इस्लाम को लेकर कुछ ऐसा बोल दी है जिसके बाद वह एक बार फिर विवादों में हैं। आइए जानते हैं क्या हैं पूरी खबर।
उर्फी ने ट्वीट कर कही ये बात
Before the Hindu extremists start attacking me let me tell y’all , I do not follow Islam or any religion as a matter of fact . I just don’t want people to fight because of their religion
— Uorfi (@uorfi_) February 9, 2023
उर्फी ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा, “इससे पहले कि हिंदू चरमपंथी मुझ पर हमला करना शुरू करें, मैं आप सभी को बता दूं, मैं वास्तव में इस्लाम या किसी भी धर्म का पालन नहीं करती हूं। मैं नहीं चाहती हूं कि लोग अपने धर्म के कारण लड़ें।” वहीं इस बयान को देखने के बाद ट्रोलर्स लगातार उर्फी को लताड़ लगा रहे हैं। वहीं लउर्फी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं और वह ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दे रही हैं। इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स उर्फी को काफी ट्रोल कर रहे हैं।
Also Read: फिल्म Emergency के लिए दांव पर लगाई सारी संपत्ति, Kangana Ranaut ने किया चौंकाने वाला खुलासा
ट्रोलर्स को उर्फी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पोस्ट पर एक यूजर ने कहा, “उन्हें परवाह नहीं है कि आप कितने धार्मिक हैं, इसलिए उन्हें खुश करने के लिए गर्व से खुद को इस्लाम से दूर करने का कोई मतलब नहीं है। आपका नाम, पश्चिम में त्वचा के रंग की तरह, एक ‘अन्य’ माने जाने के लिए पर्याप्त है। डट जाइए, क्योंकि आपकी रानी कंगना भी आपको बचाने नहीं आएंगी।” इस पर उर्फी ने कहा, “मैं एक नास्तिक हूं, तुम वहां जाओ – यह मेरा स्टैंड है!” एक और यूजर ने कहा, “बस मोहम्मद का मज़ाक मत बनाओ या उसके बारे में बात मत करो।” इस पर उर्फी ने कहा, “मैं इस्लाम का पालन नहीं करती, यह मोहम्मद पर मजाक कैसे है? अब आप मजाक कर रहे होंगे।”
एक और यूजर ने कहा, “सही मायने में (बिना किसी नफरत के) मैं चाहता हूं कि यह महिला और उसके जैसी महिलाएं अफगानिस्तान और इसी तरह के देशों में उतरें। यह बहुत मजेदार होगा।” इस पर उर्फी ने लिखा, “सही मायने में (बिना किसी नफरत के) मैं आपकी तरह नकली आईडी चाहती हूं जो महिलाओं के खिलाफ हिंसा को उसी परिणाम का सामना करना चाहते हैं।”
ग्लैमरस अवतार में नजर आई उर्फी
— Uorfi (@uorfi_) February 10, 2023
ट्वीटर पर उर्फी ने अपनी यह तस्वीर भी शेयर की हैं जिसमें वह ब्लैक स्टाइलिश ड्रेस में बैक पोज दे रही हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।