Home मनोरंजन Urvashi Rautela: बाथरोब पहन बैड गर्ल ट्रेंड पर हॉट डांस करती नजर...

Urvashi Rautela: बाथरोब पहन बैड गर्ल ट्रेंड पर हॉट डांस करती नजर आई एक्ट्रेस, लोग बोले- ‘ऐसी क्या मजबूरी थी’

Urvashi Rautela: बाथरोब पहनकर बेड गर्ल्स लाइक यू पर रील शेयर करती नजर आई उर्वशी रौतेला, वीडियो हुआ वायरल, देखने के बाद लोग ले रहे हैं जमकर मजे।

0
Urvashi Rautela
Urvashi Rautela (Credit- Instagram)

Urvashi Rautela: बेड गर्ल ट्रेंड सेट करती नजर आई उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद उनके फैंस की नजरे अटक गई। लोग इसे बार-बार देखने के लिए मजबूर हो गए। खतरनाक डांस मूव दिखा रही उर्वशी कमरे पर बोल्ड नजर आई और निश्चित तौर पर इसे देखने के बाद आपकी भी आंखें चौंधिया जाएगी। बाथरोब पहनकर वह जिस तरह से कैमरे पर डांस कर रही हैं उसे देख निश्चित तौर पर आपको झटका लग सकता है। यही वजह है कि इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है और लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं।

खुद ‘बेड गर्ल’ के लिए कोरियोग्राफर बनी Urvashi Rautela

दरअसल इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने यह भी कहा है कि इस डांस को उन्होंने खुद कोरियोग्राफ किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने कैप्शन में लिखा, “0.1 सेकंड में स्वयं कोरियोग्राफ किया गया रेंडम गुड गर्ल बैड गर्ल ट्रेंड आजमा रही है।” इस वीडियो में आप देखेंगे कि उर्वशी रौतेला व्हाइट बाथरोब में नजर आ रही है और इस दौरान Tobii के सॉन्ग Bad Girls Like You पर जबरदस्त स्टेप्स दिख रही है।

Urvashi Rautela को देख यूजर्स ले रहे Video पर खूब मजे

हाई बन हेयरस्टाइल और व्हाइट बाथरोब में उर्वशी अपने डांस मूव से फैंस का तो दिल जीत गई। यही वजह है कि इस पर 66000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं तो वही इस रील को कुछ ही देर में 1.6 मिलियन व्यूज मिले हैं। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो उर्वशी रौतेला को ट्रोल करने में पीछे नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा ऐसी क्या मजबूरी थी उर्वशी तो एक ने कहा क्या बात है चंदा। एक ने लिखा ब्यूटी क्वीन तो एक यूजर ने लिखा यह सब क्या देखना पड़ रहा है।

Urvashi Rautela सेंसशन बनकर लगातार रही है चर्चा में

जहां तक उर्वशी रौतेला की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। उनके कई पोस्ट वायरल होते रहते हैं जिसमें वह अपने अंदाज से लोगों को दीवाना बना देती है। फैशन सेंस और लग्जरी लाइफ़स्टाइल के साथ-साथ स्टाइल और स्टेटमेंट की वजह से वह हमेशा लोगों का दिल जीत लेती है। उर्वशी रौतेला बहुत जल्द ‘डाकू महाराज’ में नजर आने वाली है जो 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version