Home मनोरंजन Utkarsh Sharma: सालों पहले रिलीज़ हुई इस फ़िल्म से डूब गया था...

Utkarsh Sharma: सालों पहले रिलीज़ हुई इस फ़िल्म से डूब गया था जिसका करियर, आज Gadar 2 ने उसी को दिलाई नई पहचान

Utkarsh Sharma जो साल 2001 में आयी फ़िल्म ग़दर एक प्रेम कथा से घर-घर में फ़ेमस हुए थे, वह आज फ़िल्म Gadar 2 के एक बार फिर लोगों से वाहवाही लूट रहे हैं। यह फ़िल्म अब जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।

0
Instagram

Utkarsh Sharma: फ़िल्म गदर 2 रिलीज़ के तीसरे हफ़्ते बाद 486.45 करोड़ के कलेक्शन के साथ आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ को कड़ी टक्कर देती नज़र आ रही है। इसके साथ ही फिल्म के दोनों कलाकार सनी देओल और अमीषा पटेल के अभिनय को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। मगर इसी बीच फ़िल्म का एक और सितारा भी है जिसके अभिनय की लोग जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। वह है फ़िल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा जिन्होंने फ़िल्म में अपने किरदार से करोड़ों लोगों का दिल जीता है। 

Utkarsh Sharma ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत बचपन में केवल 12 साल की उम्र में ही कर दी थी। वहीं अपने करियर में केवल तीन फ़िल्में करने वाले उत्कर्ष आज बॉलीवुड का जाना माना नाम बन गए हैं। तो चलिए आज हम आपको तारा सिंह के बेटे चरणजीत सिंह की उन्हीं 3 फ़िल्मों के बारे में बताते हैं। 

अनिल शर्मा के बेटे Utkarsh Sharma का कुछ ऐसा रहा बॉलीवुड करियर 

साल 2001 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ग़दरः एक प्रेम कथा से Utkarsh Sharma ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फ़िल्म में उत्कर्ष ने सनी देओल के छोटे बेटे जीते यानी चरनजीत सिंह का किरदार निभाया था। फ़िल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई और फिल्म के किरदारों को दर्शकों का खूब प्यार मिला। लोगों ने फ़िल्म के मुख्य कलाकारों के साथ-साथ 7 साल के उत्कर्ष को भी काफ़ी पसंद किया। इसके बाद उत्कर्ष साल 2004 में आयी फ़िल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ और साल 2007 में आई फ़िल्म अपने में भी बतौर बाल कलाकार नज़र आए थे।

इसके बाद Utkarsh Sharma ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए बॉलीवुड से दूरी बना ली। उन्होंने साल 2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘जीनियस’ के साथ अपने करियर की एक बार फिर शुरूआत की, लेकिन इस बार एक साइड एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि एक लीड एक्टर के रूप में उन्होंने बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की सोची। ग़दर की तरह ही इस फ़िल्म को भी उत्कर्ष के पिता और बॉलीवुड निर्देशक अनिल शर्मा ने निर्देशित किया था। नवाजुद्दीन सिद्दिकी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप साबित हुई और इसी के साथ उत्कर्ष की करियर भी बनने से पहले ही डूब गया। 

Gadar 2 से मिली एक नई पहचान 

लीड एक्टर के रूप में Utkarsh Sharma की पहली फ़िल्म भले ही फ़्लॉप हो गई हो, मगर इसके बाद उन्हें एक ऐसी फ़िल्म मिली जिसने उनके करियर को एक ही झटके में ऊपर धकेल दिया। वो फ़िल्म कोई और नहीं बल्कि इस साल की ब्लॉकबस्टर Gadar 2 है। उत्कर्ष के पिता अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर इस तरह छाई हुई है कि इसके क्रेज़ को कम कर पाना किसी भी बड़े अभिनेता के बस में नहीं है। फ़िल्म अब जल्द ही 500 करोड़ के आंकड़े को भी पार करने वाली है जिसके बाद यह ऐसा करने वाली तीसरी फ़िल्म बन जाएगी। फ़िल्म में इस बार सनी देओल के किरदार के साथ उत्कर्ष के किरदार को मेकर्स ने ज़्यादा स्क्रीन टाइम दिया है। इसकी वजह से फ़िल्म में उत्कर्ष ज़्यादा देखने को मिल रहे हैं। वहीं अब देखना यह है कि इस ब्लॉकबस्टर फ़िल्म के बाद Utkarsh Sharma के करियर में और क्या बदलाव आता है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version