Thursday, December 12, 2024
HomeमनोरंजनVenom The Last Dance OTT Release: दर्शकों का इंतेज़ार हुआ खत्म, इस...

Venom The Last Dance OTT Release: दर्शकों का इंतेज़ार हुआ खत्म, इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Tom Hardy की फिल्म

Date:

Related stories

Begusarai Video: बेगूसराय में लोगों के बीच घिर गए DM साहब, पब्लिक बोली ‘आशियाना हटाना है तो..’ देखें वीडियो

Begusarai Video: आशियाने की कीमत क्या है ये भला किसे नहीं पता होगा। आशियाना हमें धूप, सर्दी से बचाते हुए आश्रय देता है। यही वजह है कि जब बात आशियाना के आस्तित्व पर आती है तो इंसान सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहता है। बिहार के बेगूसराय जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है।

Venom The Last Dance OTT Release: हॉलीवुड अभिनेता टॉम हार्डी (Tom Hardy) अपने सूपर हीट फिल्म वेनम (Venom) के अंतिम पराव को लेकर सिनेमाघरों में धमाल मचा रहें है। हॉलीवुड हो या बॉलीवुड टॉम के इस फिल्म की चर्चा हर जगह है। दूनियाभर से टॉम हार्डी के फैन्स फिल्म को खुब प्यार दे रहें है। इसी बीच फिल् से जूड़ी एक और जानकारी सामने आई है। Venom फैन्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सिनेमाघरों के बाद फिल्म अब ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करनें की तैयारी जोरो-शोर पर है।

Tom Hardy की फिल्म ‘Venom The Last Dance’ की 2025 में होगी ओटीटी रिलीज़

खबरों की माने तो टॉम हार्डी (Tom Hardy) की फिल्म वेनम (Venom The Last Dance) की ओटीटी रिलीज Amazon Prime पर की जाएगी। डिजिटल प्लैटफॉर्म पर ये फिल्म पहले किराए पर मिलेगी। दरशक असे Amazon Prime से खरीद सकते है और फिल्म का लूत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा उम्मीद है कि साल 2025 में यह फिल्म भारत में Netflix पर दर्शकों के लिए उपलब्ध कराई जा सकती है। बता दें कि फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म Disney + Hotstar पर उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। मगर कुछ समझौतों के कारण इसमे देरी हो सकती है। क्यास लगाया जा रहा है कि Disney+Hotstar पर इस फिल्म को आने में समय लग जाएगा। उम्मीद है कि 2026 मे ये फिल्म Diney+Hotstar पर आएगी।

फिल्म ‘Venom’ में ये है Tom Hardy का किरदार

जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म वेनम (Venom The Last Dance) ईमानदारी, त्याग और एक असफल पत्रकार के ऊपर बनाई गई है। फिल्म में टॉम हार्डी (Tom Hardy) पत्रकार एडी का किरदार निभा रहें है। फिल्म में लाइफ़ फ़ाउंडेशन के सीईओ, कार्लटन का सच सामने लाने के दौरान पत्रकार एडी, इंसानों पर होने वाले प्रयोगों की जाँच करता है। अनजाने में, एक घातक शक्तियों वाला सहजीवी एलियन, एडी के शरीर को काबू में कर लेता है। सीनेमाघरों में ये फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज की गई। अब देखना है कि फिल्म ओटीटी पर कितना धमाल मचाती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories