Friday, December 20, 2024
HomeमनोरंजनVijay Sethupathi की फिल्म Viduthalai Part 2 क्या मचा रही थिएटर में...

Vijay Sethupathi की फिल्म Viduthalai Part 2 क्या मचा रही थिएटर में धूम, रिलीज होते ही मिली 8.4 रेटिंग, जाने क्या है दर्शकों की राय

Date:

Related stories

Farmers Protest: AAP सांसदों ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में उठाई आवाज! केन्द्र से दखल देने की मांग

Farmers Protest: सदन में आज पंजाब से चुनकर आए लोकसभा व राज्यसभा सांसदों (आप) का अलग अंदाज नजर आया। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसदों ने आज सदन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) के समर्थन में आवाज उठाने का काम किया।

Viduthalai Part 2: वेत्रिमारन की फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 (Viduthalai Part 2) 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म के रिलीज होते ही इसे गूगल पर 8.4 की रेटिंग दे दी गई है। फिल्म में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) मुख्य किरदार में है। साथ ही दर्शक उनके परफॉर्मेंस को खूब पसंद कर रहे है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे है। तो ये रिपोर्ट जरुर देखे। आज हम आपको दर्शकों द्वारा फिल्म के रिव्यूज को बताएंगे। साथ ही फिल्म के बारे में भी बताएंगे.

फिल्म में Vijay Sethupathi के साथ साथ सूरी भी मुख्य भूमिका में आए नज़र

विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और की फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 (Viduthalai Part 2) एक पीरियड क्राइम थ्रिलर है। ये फिल्म साल 2023 में आई फिल्म विदुथलाई पार्ट 1 का सीक्वल है। वेत्रिमारन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय सेतुपति के साथ साथ सूरी भी मुख्य भूमिका में है। इस कहानी में एक पुलिस वाले का संघर्ष को दर्शाया गया है जो अलगाववादी नेता के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहा होता है। बता दे कि फिल्म को 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म के रिलीज के बाद से ही दर्शकों की प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गई है। रिलीज के साथ ही फिल्म विवादों में आती नज़र आ रही है। आइए जानते है फिल्म को लेकर क्या है दर्शको की राय।

Viduthalai Part 2 पर दर्शकों ने दी अपनी राय

जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 (Viduthalai Part 2) के अभिनेता विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) नें फिल्म रिलीज़ से पहले अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया था। ट्वीट में विजय ने फिल्म के पोस्टर को साझा कर दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की थी। जिसके बाद ट्वीट के जवाब में दर्शकों की प्रतिक्रिया आने लगी। कुछ दर्शकों फिल्म में विजय सेतुपति के काम को सराहते नज़र आ रहे है। फिल्म की तारीफ करते हुए दर्शक लिखते है कि ये फिल्म आपको नए ऊँचाई पर ले जाएगी। वही एक यूजर ने फिल्म को देश विरोधी बताया है। वही एक और यूजर्स ने फिल्म को देश विरोधी बताया और लोगो से अपील की कि लोगो को ऐसी फिल्मो को बॉयकॉट करना चाहिए। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म जयमोहन की कहानी ‘थुनैवन’ के रूपांतरण का दूसरा भाग है।

Also Read: https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/sunidhi-chauhan-will-now-show-her-magic-in-this-country-with-her-brilliant-voice-and-killer-style-she-will-make-everyone-intoxicated-with-the-melodious-music/553426/

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories